क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली: ABP न्‍यूज के दो पत्रकारों पर गोलियां बरसाने वाले हमलावर गिरफ्तार

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दक्षिणी दिल्ली में बारापुल्ला फ्लाईओवर के पास कुछ दिनों पहले देर रात दो बाइक सवार हमलावरों ने एक मीडिया चैनल के दो पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने अब इस मामले में अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पत्रकारों ने दोनों हमलावरों की पहचान कर ली है। आपको बता दें कि बीते 9 जून को एबीपी न्‍यूज के पत्रकार और कैमरामैन करोल बाग में एक मर्डर की रिपोर्टिंग कर नोएडा स्थित कार्यालय जा रहे थे। उसी समय मोटरसइकिल से आए हमलावरों ने उनपर फायरिंग कर दी थी।

दिल्‍ली: ABP न्‍यूज के दो पत्रकारों पर गोलियां बरसाने वाले हमलावर गिरफ्तार

बदमाशों ने रिपोर्टिंग टीम पर 3 गोलियां चलाई थीं और इसके बाद लगभग एक किलोमीटर तक गाड़ी का पीछा किया था। साउथ दिल्ली के एडीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि 2 बाइक पर सवार बदमाशों ने बारापुल्‍ला फ्लाईओवर पर 2 पत्रकारों की गाड़ी पर फायरिंग की थी। गोली गाड़ी पर लगी जबकि पत्रकार इससे बचने में कामयाब हो गए। घटना के शिकार रिपोर्टर ने केस दर्ज करवाते समय पुलिस के लापरवाही का भी आरोप लगाया था।

रिपोर्टर ने कहा कि जैसे-तैसे रिपोर्टिंग की टीम वहां से भाग कर आईएनए मेट्रो स्टेशन पहुंची थी। मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 के सामने सड़क पर लगे बेरिकेड्स पर पहुंचने के साथ ही उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी लेकिन पुलिस वालों ने मदद करने की बजाय बैरिकेडिंग हटा कर वहां से जाना बेहतर समझा।

CCTV फुटेज देखने के बाद हुई गिरफ्तारी

दक्षिण जिले की पुलिस ने हमलावरों के सीसीटीवी फुटेज आने के बाद दबिश देकर गिरफ्तारी की। पुलिस ने बताया कि पत्रकारों पर हमले से पहले वो लूट की एक घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे। पुलिस ने शुक्रवार दोपहर छापेमारी करने के बाद उनके घरों की पहचान की और उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कहा कि पत्रकारों और चालक को बुलाया गया और उन्होंने हमलावरों की पहचान की।

Read Also- चीन में तेजी से बढ़ रहा है जिस्‍मफरोशी का धंधा, पड़ोसी मुल्‍कों से लाई जा रही हैं कॉलगर्ल्‍सRead Also- चीन में तेजी से बढ़ रहा है जिस्‍मफरोशी का धंधा, पड़ोसी मुल्‍कों से लाई जा रही हैं कॉलगर्ल्‍स

Comments
English summary
ABP News channel Journalists shot at in Delhi, police detains two.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X