क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'बीइंग ह्यूमन' को लेकर अभिनव कश्यप के आरोपों पर भड़के अरबाज, भाई सलमान के बचाव में कही ये बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड़ के कई कलाकारों ने सलमान खान और कई प्रोडेक्शन हाउस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप लगाने वाले लोगों में एक हैं सलमान की फिल्म दबंग का निर्देशन कर चुकी डायरेक्टर अभिनव कश्यप। अभिनव कश्यप ने सलमान खान के परिवार और उनकी चैरिटी संस्था बीइंग ह्यूमन को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने चैरिटी फाउंडेशन एक मनी लॉन्ड्रिंग हब बताया था। अभिनव के इन आरोपों का अब सलामन खान के भाई अरबाज खान ने जवाब दिया है। अरबाज खान ने अभिनव के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज की बात कही है।

Recommended Video

Abhinav Kashyap ने Salman Khan पर लगाया आरोप तो भड़के Arbaaz Khan, कही ये बड़ी बात | वनइंडिया हिंदी
अरबाज खान ने यूं दिया जवाब

अरबाज खान ने यूं दिया जवाब

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अरबाज खान ने कहा कि, हमने कानूनी कार्रवाई की है और फिल्म एसोसिएशन से भी शिकायत की है। हम इसी प्रकार से आगे बढ़ना चाहेंगे, हमें लड़ाई-झगड़े में कोई दिलचस्पी नहीं है। इससे निपटने के लिए हमने जो बेस्ट तरीका सोचा था, हम वो ही कर रहे हैं। अभिनव कश्यप की इन बातों पर खुद सलीम खान ने भी रिएक्शन दिया था और कहा था कि हम इन बातों पर रिएक्ट करके अपना समय नहीं बर्बाद करना चाहते हैं।

अभिनव कश्यप ने Being Human पर लगाया मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

अभिनव कश्यप ने Being Human पर लगाया मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

वहीं रविवार को अरबाज ने ट्वीट कर रहा कहा कि, 'खाली दिमाग शैतान का घर है। एक अंग्रेजी कहावत हमने स्कूल में पढ़ा था। मैं तब इसका गहरा अर्थ समझने के लिए बहुत छोटा था, लेकिन हमारे चारों तरफ जो कुछ भी हो रहा है उसे देखते हुए, पुरानी कहावत अब पूरी तरह से समझ में आती है। अभिनव कश्यप ने बीते शनिवार को फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा था कि, जनाब सलीम खान साहब का सबसे बड़ा आइडिया है बीइंग ह्यूमन। बीइंग ह्यूमन की चैरिटी महज एक दिखावा है... 'दबंग' की शूटिंग के दौरान मेरी आंखों के सामने 5 साइकल बंटती थीं... अगले दिन अखबारों में छपता था कि दानवीर सलमान खान ने 500 साइकिल गरीबों में बांटी... सारी कोशिश सलमान खान की गुंडे मवाली वाली छवि को सुधारने की थी ताकि इनके तमाम क्रिमिनल कोर्ट केस में मीडिया और जज इनपर थोड़ी रियायत बरतें।

'बीइंग ह्यूमन 500 रुपये की जीन्स 5 हजार में बेचता है'

'बीइंग ह्यूमन 500 रुपये की जीन्स 5 हजार में बेचता है'

अभिनव ने आगे लिखा था कि, आज बीइंग ह्यूमन 500 रुपये की जीन्स 5 हजार में बेचता है... और पता नहीं किन-किन तरीकों से चैरिटी के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग चल रही है। सीधी सादी जनता की आंखों में धूल झोंककर उनसे नोट बटोर रहे हैं ये धूर्त लोग... इनकी मंशा किसी को कुछ देने की नहीं, सिर्फ लेने की है। सरकार को चाहिए कि बीइंग ह्यूमन की भी गहरी जांच हो... मैं सरकार का पूरा सहयोग करूंगा।'

अरबाज खान पर धमकाने और करियर तबाह करने का आरोप

अरबाज खान पर धमकाने और करियर तबाह करने का आरोप

इससे पहले अभिनव कश्यप ने सलमान खान और उनके भाई सोहेल खान और अरबाज खान पर धमकाने और करियर तबाह करने का आरोप लगाया था। अभिनव कश्यप ने फेसबुक पर लिखा, 'दस साल पहले दबंग 2 से बाहर होने की वजह अरबाज, सोहेल और खान परिवार की मिलीभगत थी। वे उन्हें धमका कर मेरे करियर को नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रहे थे। खान भाइयों ने मिलकर उनकी फिल्मों की रिलीज रोकने की कोशिश की।'

 सलमान खान के पक्ष में आई FWICE

सलमान खान के पक्ष में आई FWICE

अब इंडस्ट्री से जुड़ी संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने अभिनव के इल्जामों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सलमान खान का समर्थन किया है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, अगर अभिनव कश्यप को सलमान खान या फिर उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ किसी तरह से कोई शिकायत थी तो उन्हें पहले निर्देशकों की संस्था इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन में अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी, न कि इस तरह से खुलेआम उनपर आरोप लगाये जाने चाहिए । संगठन अभिनव कश्यप की शिकायत पर गौर करती. मगर अभिनव ने ऐसा न कर सलमान खान और उनके परिवार को निशाने पर ले लिया है, जो कि गलत है।

सुशांत सिंह राजपूत के पास था आइंस्टीन जैसा अनोखा टैलेंट, सामने आया अनदेखा वीडियो

मदद बस एक कॉल दूर

पहचान पूर्णतः गोपनीय , पेशेवर परामर्श सेवा

iCALL मेंटल हेल्पलाइन नंबर: 9152987821

सोम - शनि: सुबह 10 बजे - शाम 8 बजे

Comments
English summary
Abhinav Kashyap targets Salman Khan’s Being Human, Arbaaz Khan says We have taken legal action against him
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X