क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विंग कमांडर अभिनंदन का आख़िरी रेडियो मैसेज, ‘F-16 टारगेट पर है, आर-73 को सेलेक्ट किया...'

पाकिस्तान के F-16 को ढेर करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन का आखिरी रेडियो मैसेज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया। मिग 21 में पाकिस्तान के एफ 16 विमान को खदेड़ने के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन गलती से नियंत्रण रेखा को पार कर गए। मिग 21 क्रैश होने की वजह से वो LoC की दूरी ओर गिरे, जहां उन्हें पाकिस्तानी सैनिकों ने कब्जे में ले लिया और उनके साथ बर्बरता दिखाई। हालांकि भारत की मजबूत कूटनीति और सख्त रवैये के चलते अभिनंदन को 60 घंटे के भीतर ही छोड़ना पड़ा।

अभिनंदन का आखिरी रेडियो मैसेज

अभिनंदन का आखिरी रेडियो मैसेज

अभिनंदन की रिहाई के बाद उनका आखिरी रेडियो मैसेज वायरल हुआ है। इस रेडियो मैसेज में अभिनंदन एफ 16 को टागरेट करने की बात कर रहे हैं। अपने आखिरी रेडियो संदेश में अभिनंदन कह रहे हैं 'आर-73 को सिलेक्ट किया है।' इसी के बाद उन्होंने पाकिस्तानी विमान पर आर-73 एयर-टू-एयर मिसाइल दागी। हालांकि इसके बाद उनके विमान मिग 21 में भी आग लग गई।

पंद्रह मिनट तक हवा में पाकिस्तान के एफ-16 से लड़े थे अभिनंदन

पंद्रह मिनट तक हवा में पाकिस्तान के एफ-16 से लड़े थे अभिनंदन

गौरतलब है कि पाकिस्तान के विमान के भारतीय सीमा में घुसने के बाद भारत वायुसेना ने उसे खदेड़ने के लिए मिग 21 भेजा। इस दौरान भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जा पहुंचे। उन्हें पाकिस्तानी सेना ने अपने कब्जे में ले लिया। विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग-21 से अपने से ज्यादा उन्नत पाकिस्तानी विमान F-16 को मार गिराया और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि पाकिस्तान इस बात से साफ इनकार कर रहा है कि उसने एफ-16 को तैनात किया था।

अभिनंदन की वीरता

अभिनंदन की वीरता

अभिनंदन ने मिग-21 में लगी मिसाइल आर-73 से पाकिस्तानी विमान एफ-16 पर निशाना लगाया। उन्होंने केंट्रोल रूम को आखिरी रेडियो मैसेज भेजा और कहा आर-73 सिलेक्टेड। इस दौरान उन्होंने मिग-21 से एफ-16 पर हवा से हवा में मार करने वाली वाइमपेल आर-73 मिसाइल दाग दी। लेकिन इसी बीच एफ-16 ने भी उनके विमान पर हमला कर दिया। करीब 15 मिनट तक दोनों के बीच हवा में लड़ाई हुई, जिसके बाद अभिनंदन ने एफ 16 को ढेर कर दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश उनके मिग-21 में भी आग लग गई। इस पर अभिनंदन ने खुद को इजेक्ट किया और वो गलती से पाकिस्तानी सीमा में जा गिरे।

Comments
English summary
R-73 selected,” was the last radio transmission of Wing Commander Abhinandan Varthaman from his MiG-21 “Bison” fighter jet. He then let loose the Vympel R-73 air-to-air air missile at the Pakistani F16 fighter in his cross-hairs before he himself was shot down.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X