क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोलकाता में अपने घर पहुंच रहे हैं अभिजीत बनर्जी, बेटे के लिए मां बना रही हैं खास डिश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अभिजीत बनर्जी मंगलवार को अपने मूल निवास स्थान कोलकाता पहुंच रहे हैं। उनके आने की खबर से पूरा कोलकाता शहर स्वागत की तैयारियों में जुट गया है। अभिजीत बनर्जी का सबसे बेसब्री से इंतजार उनकी मां निर्मला बनर्जी कर रही हैं, अपने बेटे के लिए उन्होंने कुछ खास तैयारियां की हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

पीएम मोदी से की मुलाकात

पीएम मोदी से की मुलाकात

अपने घर पहुंचने से पहले अभिजीत बनर्जी ने दिल्ली में देश के प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने उनको नोबेल पुरस्कार मिलने की बधाई दी और अपनी शुभकामनाएं भी दीं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस मुलाकत के बारे में लोगों से अपना अनुभव शेयर किया है। पीएम मोदी ने लिखा, नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ शानदार बैठक हुई। मानवता के प्रति उनका जूनून साफ दिखाई देता हैं, हमने कई विषयों पर चर्चा की। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है, मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।

पुरस्कार मिलने के बाद पहली बार पहुंचेंगे घर

पुरस्कार मिलने के बाद पहली बार पहुंचेंगे घर

पीएम मोदी से मुलाकात बाद अभिजीत बनर्जी दिल्ली में कुछ और लोगों से मुलाकात करेंगे उसके बाद वह अपने घर कोलकाता के लिए रावाना होंगे। 14 अक्टूबर को नोबेल पुरस्कार मिलने के ऐलान के बाद उसे उनकी 83 वर्षीय मां निर्मला बनर्जी अपने बेटे से मिलने का इंतजार कर रही हैं। बता दें, सोमवार को अभिजीत दिल्ली पहुंचे हैं और आज यानी मंगलवार को वह कोलकाता अपने मूल निवास स्थान पहुंच रहे हैं।

मां ने की ये खास तैयारी

मां ने की ये खास तैयारी

बेटे अभिजीत बनर्जी के घर आने की खबर से मां निर्मला बनर्जी की खुशी का ठिकाना नहीं हैं, उन्होंने दो दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें, अभिजीत बनर्जी की मां भी अर्थशास्त्री रह चुकीं हैं, उन्होंने कहा कि वह उस कमरे को खुद तैयार कर रही हैं जहां उनका बड़ा बेटा रुकने वाला है। अभिजीत बनर्जी दिन अपनी मां और परिजनों के साथ कोलकाता में रहेंगे। निर्मला बनर्जी ने बताया कि अभिजीत को मछलियों का व्यंजन खाना काफी पसंद है इसलिए वह अपने बेटे के लिए मछलियों से बना खास पकवान कल्टा फिश करी और मीठा बना रही हैं।

बचपन के दोस्त ने बताई ये बात

बचपन के दोस्त ने बताई ये बात

अभिजीत बनर्जी के घर पहुंचने से पहले उनको दोस्त और परिजन उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं लेकिन यह ज्यादा भव्य नहीं होगा। अभिजीत के बचपन के दोस्त बप्पा सेन ने बताया कि, अभिजीत सिर्फ दो दिन के लिए आ रहे हैं और उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है इसलिए वह भव्य स्वागत की तैयारी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि, अभिजीत दिसंबर-जनवरी में फिर से शहर आएंगे फिर हम उनका भाव्य स्वागत करेंगे।

कोलकाता में काफी उत्साह

कोलकाता में काफी उत्साह

देश को गौर्वांवित करने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के आने की खुशी में कोलकाता को सजाने का कार्य किया जा रहा है। वहां के लोग भी अभिजीत के स्वागत की तैयारियों में जोरो-शोरों लगे हुए हैं। राज्य के शहरी विकास मंत्री और मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि, राज्य सरकार ने उनके स्वागत के लिए हवाई अड्डे से लेकर दक्षिण कोलकाता में उनके घर तक सड़क के दोनों ओर बोर्ड और झंडे लगाए हैं। वह दो दिनों के लिए कोलकाता में रहेंगे।

Comments
English summary
Abhijit Banerjee arriving Her hometown Mother is making special dish for son
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X