क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब्दुल सत्तार बोले- मैंने इस्तीफा नहीं दिया, पार्टी का फैसला स्वीकार

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना कोटे से बने मंत्री अब्दुल सत्तार के इस्तीफे की खबरें शनिवार दिनभर मीडिया में छाईं रहीं। शाम होते-होते खुद अब्दुल सत्तार ने अपने इस्तीफे की खबरों का खंडन कर दिया। मंत्री सत्तार ने कहा कि, मैंने इस्तीफा नहीं दिया है। मैं मातोश्री में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात करने जा रहा हूं। उसके बाद जो भी फैसला सीएम द्वारा लिया जाएगा, हम उसे स्वीकार करेंगे।

शनिवार को खबरें आई थीं कि सत्तर कैबिनेट मंत्रीपद ना मिलने से नाराज हैं

शनिवार को खबरें आई थीं कि सत्तर कैबिनेट मंत्रीपद ना मिलने से नाराज हैं

अब्दुल सत्तार ने मीडिया से कहा कि उन्होंने इस्तीफा दिया ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे इस्तीफे की अफवाह उड़ाई गई है। मैं सभी के सवालों का उत्तर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद दूंगा। मैं मातोश्री में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात करने जा रहा हूं। उसके बाद जो भी फैसला सीएम द्वारा लिया जाएगा, हम उसे स्वीकार करेंगे। बता दें कि, शनिवार को खबरें आई थीं कि सत्तर कैबिनेट मंत्रीपद ना मिलने से नाराज हैं। अब्दुल सत्तार ने 30 दिसंबर को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद की शपथ ली थी।

अनिल देसाई ने दिन में अब्दुल सत्तार से की थी मुलाकात

अनिल देसाई ने दिन में अब्दुल सत्तार से की थी मुलाकात

इससे पहले वरिष्ठ शिवसेना नेता अनिल देसाई ने कहा था कि सत्तार ने इस्तीफा नहीं दिया है। इससे पहले सत्तार से मिलने और इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पार्टी की ओर से अर्जुन खोतकर को भेजा गया था। खोतकर औरंगाबाद के एक होटल में सत्तार से मिले थे, लेकिन होटल से निकलने से पहले इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की थी। सत्तार के बेटे समीर ने कहा कि मुझे पता नहीं है कि क्या उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। केवल वही इस मुद्दे पर बात कर पाएंगे।

शिवसेना ने अब्दुल सत्तार को अपने कोटे से मंत्री बनाया था

शिवसेना ने अब्दुल सत्तार को अपने कोटे से मंत्री बनाया था

शिवसेना ने महाराष्ट्र में मुस्लिम समुदाय को साधने के लिए अब्दुल सत्तार को अपने कोटे से मंत्री बनाया था। हालांकि उसके इस फैसले की जमकर आलोचना भी हुई। उद्धव सरकार में हाल में ही 36 नए मंत्रियों ने शपथ ली थी, जिनमें एक उपमुख्यमंत्री, 25 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री शामिल हैं। साल 2014 के बाद पहली बार मंत्रिमंडल में चार मुस्लिम चेहरे शामिल हुए। इनमें शिवसेना के अब्दुल सत्तार नबी को राज्य मंत्री जबकि एनसीपी के नवाब मलिक और हसन मुशरीफ और कांग्रेस के असलम शेख को कैबिनेट स्तर का पद दिया गया।

VIDEO: एयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा, कॉकपिट का दरवाजा तोड़ने की दी धमकीVIDEO: एयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा, कॉकपिट का दरवाजा तोड़ने की दी धमकी

Comments
English summary
Abdul Sattar says I have not resigned whatever decision will be taken by CM, we will accept it
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X