क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेलगी को था एड्स, बार डांसर थी उसकी गर्लफ्रेंड जिसके ठुमकों पर एक रात में लुटा दिया था 93 लाख

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। फर्जी स्टांप पेपर घोटाले के दोषी अब्दुल करीम तेलगी की गुरुवार को बेंगलुरु में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मौत की वजह मल्टीपल ऑर्गन फैल्योर है। साल 2001 में तेलगी में अजमेर से गिरफ्तार किया गया था और वो तबसे जेल में था। उसे डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत थी। कोर्ट ने उसे फर्जी स्टांप पेपर घोटाले में 30 साल की सजा सुनाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेलगी को एड्स भी था। इस पूरे मामले में एक बड़ी बात सामने आई है और वो ये कि पुलिस ने तेलगी को एचआईवी संक्रमित पर इंजेक्‍शन दिया था। हालांकि इस आरोप को अफवाह ही कहा जाएगा क्‍योंकि पुलिस ने अपने बयान में पहले ही कह दिया था कि जब तेलगी को गिरफ्तार किया गया और मेडिकल चेकअप कराया गया तो उसी वक्‍त एड्स होने की बात सामने आई थी।

तेलगी के वकील ने लगाया था आरोप

तेलगी के वकील ने लगाया था आरोप

तेलगी के वकील ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने ही उसे एचआईवी संक्रमित इंजेक्‍शन लगाया था। वकील एमटी नानीह ने कहा था कि पुलिस इस मामले में झूठ बोल रही है। स्टांप पेपर रैकेट की जांच कर रहे टीम का नेतृत्व करने वाले एसएएमपीआईटी चीफ और एडीजीपी आर श्रीकुमार ने अंग्रेजी अखबार टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि हमारे पास इस आशय (गिरफ्तारी से पहले एड्स रोगी होने का) का सबूत है और हम इसे उचित समय पर अदालत में साबित करेंगे।

एक बार डांसर थी तेलगी की गर्लफ्रेंड

एक बार डांसर थी तेलगी की गर्लफ्रेंड

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुंबई की फेमस बार गर्ल तरन्नुम खान तेलगी की गर्लफ्रेंड थी। मुंबई के अंधेरी इलाके की रहने वाली तरन्नुम खान के पिता एक छोटी सी दुकान चलाते थे। इस दुकान से होने वाली आमदनी से परिवार का गुजारा बड़ी मुश्किल से चलता था। उसके परिवार में उसके भाई, बहन समेत कुल 6 लोग थे।

डांस पर एक रात में उड़ा दिए 93 लाख, जानिए गर्लफ्रेंड की हिस्‍ट्री

डांस पर एक रात में उड़ा दिए 93 लाख, जानिए गर्लफ्रेंड की हिस्‍ट्री

पुलिस के मुताबिकतेलगी ने तरन्नुम का डांस देखते हुए एक रात में 93 लाख रुपए उड़ा दिए थे। 1992 में हुए सांप्रदायिक दंगों में तरन्नुम का घर और दुकान लूट ली गई। पूरा परिवार सड़कों पर आ गया। नौबत रिलीफ कैंप में रहने तक की आ गई। इसके बाद सदमे से पिता को दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने हमेशा के लिए बिस्तर पकड़ लिया। घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण तरन्नुम को डांस बार में काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

तेलगी के चलते वो बन गई मुंबई की सबसे अमीर बार गर्ल

तेलगी के चलते वो बन गई मुंबई की सबसे अमीर बार गर्ल

तेलगी ने गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में यह कबूल किया कि उसने दीपा बार में एक लड़की पर कई लाख रुपए उड़ा दिए थे। बार ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था, "तेलगी यहां आया जरुर था लेकिन उसने 93 लाख रुपए नहीं उड़ाए थे। हां यह जरुर है कि पैसे बहुत ज्यादा थे।"कुछ लोग यह भी कहते हैं कि तेलगी की वजह से ही तरन्नुम कुछ ही दिनों में मुंबई की सबसे अमीर बार गर्ल बन गई थी।

Read Also- इस एक्‍ट्रेस के 'बॉडी पार्ट' में हुआ ब्‍लास्‍ट, अब ब्रेस्‍ट और बट में इम्‍प्‍लांट कराएंगी कांचRead Also- इस एक्‍ट्रेस के 'बॉडी पार्ट' में हुआ ब्‍लास्‍ट, अब ब्रेस्‍ट और बट में इम्‍प्‍लांट कराएंगी कांच

Comments
English summary
Abdul Karim Telgi, a convict in the counterfeit stamp paper scam, reportedly died in a Bengaluru hospital on Thursday.Telgi was on the ventilator after suffering a severe case from meningitis.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X