क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

AAP vs EC: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 62.59 फीसदी वोटिंग हुई, इसलिए हुई आंकड़े जारी करने में देरी

Google Oneindia News

Recommended Video

Delhi: Voting खत्म होने के 25 घंटे बाद EC की Press conference, देरी की बताई वजह | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को कुल कितने प्रतिशत वोट पड़े इस बात की जानकारी दे दी है। बता दें, मतदान करने वाले लोगों के फाइनल आंकड़े को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और चुनाव आयोग के बीच बहस हुई थी जिसके बाद अब सही आंकड़ा जारी कर दिया गया है। आप के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतदान खत्म होने के बाद ही कुल मतदाता उपस्थिति को लेकर चुनाव आयोग से सवाल किया था।

रात तक चली वोटिंग, इसलिए हुई देरी

रात तक चली वोटिंग, इसलिए हुई देरी

दिल्ली चुनाव आयोग के रविवार की शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 62.59 फीसदी वोट पड़े। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि सबसे अधिक मतदाता मतदान 71.6 प्रतिशत मतों के साथ बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम मतदाताओं का मतदान दिल्ली छावनी में 45.4 प्रतिशत दर्ज किया गया।

शनिवार को चुनाव अधिकारी ने किया था ट्वीट

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोट डाले गए। मतदान खत्म होने के बाद भी चुनाव आयोग ने कुल वोटिंग का प्रतिशत साझा नहीं किया था। इससे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि शनिवार को कुल 57 फीसदी ही वोट पड़े। आप ने मतदाता उपस्तिथि की सही जानकारी को लेकर आप ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा था। चुनाव आयोग की प्रवक्ता शेफाली शर्मा ने पिछली रात ट्वीट कर बताया था कि शनिवार को 10:17 बजे तक मतदाताओं की संख्या 61.43% थी। उन्होंने कहा कि अंतिम टैली की घोषणा की जानी बाकी है, आमतौर पर प्रक्रिया को पूरा करने में लगभग 24 घंटे लगते हैं।

संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

आप पार्टी ईवीएम की सुरक्षा पर लगातार सवाल खड़े कर रही है, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को कहा कि क्या चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेंस कर बताएगा कि दिल्ली में कितनी प्रतिशत वोटिंग हुई, उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल में भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब चुनाव आयोग ने नहीं बताया कि दिल्ली में वोटिंग का प्रतिशत कितना रहा। लोकसभा के भी चुनाव हुए हैं, उस समय भी चुनाव आयोग ने उसी दिन वोटिंग का प्रतिशत बता दिया था।'

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: मतदान प्रतिशत विवाद में कांग्रेस भी कूदी और बोली........ है ना कमाल की बात!

Comments
English summary
AAP vs EC What percentage of voting happened Election commission will release data soon sources
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X