क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

AAP ने जारी की उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट: संदीप दीक्षित को चुनौती देंगे राजमोहन गांधी

|
Google Oneindia News

 AAP releases its second list of candidates for Lok Sabha elections
नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है सभी राजनीतिक पार्टियां जल्‍दी-जल्‍दी अपने प्रत्‍याशियों को मैदान में उतार रही हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट जारी की है। पार्टी ने इस बार 30 लोगों के नाम घोषित किए हैं। हाल ही में आम आदमी पार्टी का हिस्‍सा बने महात्‍मा गांधी के पोते राजमोहन गांधी को पार्टी ने पूर्वी दिल्‍ली से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि पूर्वी दिल्‍ली शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित का संसदीय क्षेत्र है। राजमोहन गांधी महात्मा गांधी के सबसे बड़े पुत्र देवदास गांधी के पुत्र हैं। राजमोहन गांधी 21 फरवरी को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। राजमोहन गांधी 1989 में अमेठी से राजीव गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं हरियाणा के मुख्‍यमंत्री भुपेन्‍द्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिसे रोहतक से नवीन जयहिंद को टिकट दिया गया है।

हरियाणा के ही हिसार से युद्धवीर सिंह पार्टी के उम्‍मीदवार होंगे और वो हरियाणा जनहित कांग्रेस के नेता कुलदीप विश्नोई को चुनौती देंगे। जबकि महाराष्‍ट्र के सोलापुर से ललित बब्बर को टिकट दिया गया है। अहम बात ये है कि आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्‍ट में आरटीआई एक्टिविस्ट मुजफ्फर बट्ट का नाम जारी किया है जो श्रीनगर से केन्द्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

Did You Know: केजरीवाल की पास जो वैगनआर कार है वो उनकी नहीं बल्कि गिफ्ट की है

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 16 फरवरी को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। उस सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम थे। इस तरह पार्टी अब तक 50 उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी है। पहली सूची में पत्रकार से नेता बने आशुतोष को चांदनी चौक से उम्मीदवार बनाया गया था। आशुतोष केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। कुमार विश्वास अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

दूसरी सूची में शामिल उम्मीदवारों के नाम

1. राजमोहन गांधी (पूर्वी दिल्ली)
2. अनीता हिंडोलिया (उज्जैन)
3. ललित बब्बर (सोलापुर)
4. डॉ धर्मवीर गांधी (पटियाला)
5. रजा मुजफ्फर बट्ट (श्रीनगर)
6. भागवत सिंह राजपूत (विदिशा)
7. युद्धवीर सिंह (हिसार)
8. जय सिंह ठेकेदार (सोनीपत)
9. पूनम चंद रती (सिरसा)
10. मेजर (रिटायर्ड) सुरेन्द्र कुमार पूनिया (सीकर)
11. अशोक कुमार जैन (कोटा)
12. लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राज काद्यान (झंुझनु)
13. पारस सकलेचा (मंदसौर)
14. भावना वासनिक (अमरावती)
15. कुमार सिंह राघवा (मांडला)
16. हरीश चंद्र आर्य (अल्मोड़ा)
17. कैप्टन अब्दुल नसीर हफवी (जबलपुर)
18. कैलाश अवाश्या (खरगौन)
19. हरीश चंद्र आर्या (अल्मोड़ा)
20. रोहतक (नवीन जयहिंदी)
21. कुरूक्षेत्र: पूर्व एक्टिविस्ट बलविंदर कौर
22. जूनागढ़ : सुखेड़ा गोविंदभाई अतुलभाई
23. कांगड़ा: डॉ. राजन सुशांत
24. सांगली: समीना खान
25. मावल: मारूति भापकर
26. चंद्रपुर: वामन राव, एक्टिविस्ट
27. औरंगाबाद: सुभाष लोमटे
28. थाणे: संजीव साने
29. बीड : नंदू माधव
30. जालना: दिलीप म्हास्के

<strong>पढ़ें: आम आदमी पार्टी की पहली लिस्‍ट और जाने किस-किस दिग्‍गज को मिला है टिकट</strong>पढ़ें: आम आदमी पार्टी की पहली लिस्‍ट और जाने किस-किस दिग्‍गज को मिला है टिकट

Did You Know: अरविंद केजरीवाल जिस नीले रंग के वैगन आर कार चलते हैं वो उनकी नहीं है बल्कि दिल्‍ली के रहने वाले एक एनआईआर बिजनेसमैन ने उन्‍हें ये कार उपहार के तौर पर दिया था। केजरीवाल उस कार को अपनी लकी कार मानते हैं।

Comments
English summary
Aam Aadmi Party (AAP)released second list of candidates for the Lok Sabha election. The list has 30 names. Mahatma Gandhi's grandson Rajmohan Gandhi will contest from East Delhi constituency against Congress MP Sandeep Dikshit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X