क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

AAP में तीन दिन में 2 इस्तीफे: MLA सुखपाल खैहरा ने गंभीर आरोप लगाकर छोड़ी पार्टी

Google Oneindia News

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा दे दिया है। खैहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी अपने मूल सिद्धांतों और विचारधारा से पूरी तरह से भटक चुकी है। उन्होंने कहा कि आप अब वैसी नहीं रही, जो अन्ना आंदोलन के वक्त खड़ी हुई थी। खैहरा ने ई-मेल के जरिए अपना इस्तीफा आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को भेज दिया है। पिछले तीन दिनों में आप से दो नेताओं के इस्तीफे हो चुके हैं।

AAP विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने छोड़ी पार्टी

आप से नाराज खैहरा पहले ही घोषणा कर चुके थे कि वे 2019 लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे। अपने ई-मेल में सुखपाल खैहरा ने कहा, 'मैं आप की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देने के लिए विवश हूं, क्योंकि पार्टी उस विचारधारा और सिद्धांतों से अब पूरी तरह से भटक गई है, जो अन्ना हजारे आंदोलन के दौरान अस्तित्व में आयी थी।'

खैहर ने केजरीवाल को लिखे अपने इस्तीफे में आगे कहा, 'देश के पुरानी पार्टियों की वर्तमान में राजनीतिक संस्कृति बुरी तरह से बिखर चुकी थी, इसलिए आप के गठन से अपार आशाएं उत्पन्न हुई थीं। दुनिया भर के कई अन्य लोगों की तरह यहां तक ​​कि मैं भी भारत के राजनीतिक स्पेक्ट्रम पर आप के उभार से बहुत प्रभावित हुआ, ताकि बड़े पैमाने पर भ्रष्ट प्रणाली को साफ किया जा सके। दुनियाभर के पंजाबियों ने मुझे आपकी पार्टी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया, ताकि हम अपने देश और पंजाब की दुर्दशा को सुधार सकें।'

इससे पहले आप नेता और वरिष्ठ वकील एच एस फूल्का ने भी आप को अलविदा कह दिया था। फूल्का ने ट्वीट कर कहा था, 'मैंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अपना इस्तीफा केजरीवाल जी को सौंप दिया है। हालांकि उन्होंने मुझे इस्तीफा नहीं देने को कहा, लेकिन मैंने इस्तीफे पर जोर दिया।'

ये भी पढ़ें: एचएस फूल्का का AAP से इस्तीफा, केजरीवाल ने मनाया लेकिन माने नहीं

Comments
English summary
AAP Punjab MLA Sukhpal Singh Khaira resigns from Party
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X