क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राखी बिड़ला को टिकट देना आम आदमी पार्टी की बड़ी गलती

By Ajay
|
Google Oneindia News

Rakhi Birla
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली संसदीय सीट से अपने उम्मीदवार महेंद्र सिंह का नाम वापस लेकर उनकी जगह राखी बिड़ला लिया है। टिकट दिया यह तो अच्छा किया, लेकिन इससे आम आदमी पार्टी को क्या नुकसान होगा इसका अहसास आम आदमी पार्टी को छह महीने बाद होगा।

आप के कदम तब लड़खड़ाये जब इसी सीट पर महेंद्र कुमार ने टिकट लौटा दिया। टिकट लौटाते ही आप पार्टी ने यह कह दिया कि उन पर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने का पता चला है। उनके स्थान पर अब दिल्ली की पूर्व मंत्री राखी बिड़ला को उम्मीदवार बनाया गया है। आप नेता ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आप नेता ने कहा कि पार्टी इससे अनजान थी। उन्होंने कहा, "महेंद्र के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।"

पार्टी नेताओं के अनुसार, महेंद्र नकली नोट के प्रसार के मामले में गत वर्ष तीन महीने जेल में बिता चुके हैं। पार्टी ने उन्हें बताया है कि उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा रही है और वह इसके लिए तैयार हो गए हैं। राखी को टिकट दिया इसलिये दिया गया है, क्योंकि पार्टी को उनकी काबीलियत पर पूरा भरोसा है। लेकिन छह महीने बाद इसका क्या असर पड़ेगा अब हम आपको वो बतायेंगे।

Did You Know: गलती से पड़ा राखी का नाम

असल में लोकसभा चुनाव की आंधी में आप पार्टी भूल गई है कि निकटतम भविष्य में दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। राखी को लोकसभा चुनाव का टिकट देने का मतलब साफ है कि पार्टी सिर्फ भाजपा और कांग्रेस के वोट काटना चाहती है। अगर राखी जीत गईं, तो आप को बड़ा फायदा मिल सकता है, लेकिन इस फायदे के पीछे जो उससे बड़ा नुकसान होगा, वो दिल्ली विधानसभा चुनाव में होगा, जो लोकसभा के बाद निश्च‍ित तौर पर होने हैं। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा बार-बार पूछे जाने पर भी भाजपा, कांग्रेस या आप दिल्ली में सरकार बनाने के लिये आगे नहीं बढ़ रही हैं।

ऐसे में दिल्ली में चुनाव होना तय हैं। अगर राखी लोकसभा चुनाव हार गईं, तो छवि पर नकारात्मक असर पड़ेगा और दोबारा दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं जीत पायेंगी और अगर जीत गईं, तो आप पार्टी दोबारा इस सीट पर कब्जा बमुश्‍किल ही कर पायेगी।

Did You Know: राखी बिड़ला का यह नाम गलती से पड़ा है। असल में उनका नाम राखी बिडलान था। जब उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा दी तो सर्टिफिकेट और मार्कशीट में राखी बिड़ला लिखकर आ गया। तभी से उनका नाम राखी बिड़ला पड़ गया।

Comments
English summary
According to latest announcement Rakhi Birla will contest from North-West Delhi. Actually this is a wrong decision by AAP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X