क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

AAP में टिकट बंटवारे पर घमासान, एक और दिग्गज नेता ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने 15 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं, जिसको लेकर कुछ विधायकों में नाराजगी भी है। आम आदमी पार्टी के विधायक एनडी शर्मा ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, आप के एक अन्य विधायक ने टिकट ना मिलने से नाराज होकर पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

Recommended Video

Delhi Election 2020: AAP में टिकट बंटवारे पर घमासान, विधायक खुलकर जता रहे विरोध। वनइंडिया हिंदी
जगदीप सिंह ने कहा- मैं पार्टी से इस्तीफा दूंगा

जगदीप सिंह ने कहा- मैं पार्टी से इस्तीफा दूंगा

हरिनगर से विधायक जगदीप सिंह ने पीटीआई को बताया कि वे आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देंगे क्योंकि टिकट ना मिलने से उनको धक्का लगा है। उनकी जगह पार्टी ने राजकुमारी ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया है। जगदीप सिंह ने कहा, 'मैंने लोकसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस के साथ गठबंधन पर आपत्ति जाहिर की थी, लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस के 5 नेताओं को पार्टी में शामिल कर लिया, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर सज्जन कुमार (सिख विरोधी दंगे में दोषी) से जुड़े हैं।

ये भी पढ़ें: 'दोषियों को माफी' वाले बयान पर भड़कीं निर्भया की मां, कहा- मानवाधिकार के नाम पर धब्बा हैं इंदिरा जयसिंहये भी पढ़ें: 'दोषियों को माफी' वाले बयान पर भड़कीं निर्भया की मां, कहा- मानवाधिकार के नाम पर धब्बा हैं इंदिरा जयसिंह

जगदीप सिंह ने 25 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी

जगदीप सिंह ने 25 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी

जगदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने अभी ये तय नहीं किया है कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या किसी पार्टी में शामिल होंगे। साल 2015 के विधानसभा चुनाव में जगदीप सिंह ने 25 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। इसके पहले, एनडी शर्मा ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया था कि पार्टी ने टिकट बेचे हैं। उन्होंने यह आरोप कांग्रेस नेता और पूर्व एमएलए राम सिंह 'नेताजी' के आप में शामिल होने के बाद लगाया था।

AAP ने 9 सीटों पर नए उम्मीदवार घोषित किए

AAP ने 9 सीटों पर नए उम्मीदवार घोषित किए

आम आदमी पार्टी ने इस बार चुनाव में 24 नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 9 सीटों पर नए उम्मीदवार घोषित किए हैं। वहीं पार्टी ने इस बार आठ महिला उम्मीदवारों को विधानसभा का टिकट दिया है। जबकि पिछली बार पार्टी ने 6 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिए थे। पार्टी ने लोकसभा चुनाव में हार का सामने करने वाले तीन उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा।

Comments
English summary
AAP MLA jagdeep singh from hari nagar to quit party after denied ticket in delhi assembly elections 2020
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X