क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमानतुल्‍ला का कुमार विश्‍वास पर हमला- फुंके हुए कारतूस खुद को समझते हैं बाहुबली

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। आम आदमी पार्टी में राज्‍यसभा टिकट बंटवारे को लेकर चल रहा सियासी ड्रामा अब फिल्‍मी रूप लेता दिख रहा है। इस ड्रामे में अब कटप्‍पा और बाहुबली की एंट्री हो गई है। बीते दिन कुमार विश्‍वास ने पार्टी नेता गोपाल राय पर कटाक्ष करते हुए उन्‍हें कटप्‍पा बताया था तो आज ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्‍ला खान ने कुमार विश्‍वास को फुक हुआ करतूस ठहराते हुए बाहुबली कह दिया। शनिवार को ट्वीट करते हुए अमानतुल्‍ला ने कहा कि 'फुके हुए कारतूस भी आज कल खुद को बाहुबली कहते हैं।' हालांकि अपने ट्वीट में अमानतुल्‍ला ने कही भी कुमार विश्‍वास का नाम नहीं लिया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह हमला अप्रत्‍यक्ष रूप से विश्वास के लिए किया गया है।

कुमार विश्‍वास का नाम हटने के बाद अमानतुल्‍ला ने किया ट्वीट

कुमार विश्‍वास का नाम हटने के बाद अमानतुल्‍ला ने किया ट्वीट

आपको बता दें कि कुमार विश्‍वास और अमानतुल्‍ला खान के बीच पिछले कुछ दिनों में काफी खींचतान देखने को मिली थी। सार्वजनिक तौर पर दोनों नेता एक दूसरे की आलोचना करते नजर आए थे। जिसके बाद अब राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर कुमार विश्वास का नाम ड्रॉप होने पर अमानतुल्ला ने इस ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया दी है।

कुमार विश्‍वास ने भी गोपाल राय की तुलना कुंभकर्ण से की

कुमार विश्‍वास ने भी गोपाल राय की तुलना कुंभकर्ण से की

दूसरी तरफ शुक्रवार को कुमार विश्वास ने पार्टी तोड़ने के आरोपों पर पलटवार किया था। कुमार विश्वास ने चुप्पी तोड़ते हुए दिल्ली के संयोजक गोपाल राय की तुलना कुंभकर्ण और फिल्म बाहुबली के कट्टपा से की थी। हालांकि, विश्वास ने ये भी कहा था कि इस माहिष्मती की शिवगामी कोई और है।

क्‍या है पूरा मामला

क्‍या है पूरा मामला

आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। आप की तरफ से संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता राज्यसभा जाएंगे। इस लिस्‍ट से कुमार विश्‍वास का नाम काट दिया गया। नाम के ऐलान के बाद कवि और पार्टी नेता कुमार विश्वास का दर्द छलका और उन्‍होंने कहा कि मुझे सर्जिकल स्ट्राइक, टिकट वितरण में गड़बड़ी, जेएनयू समेत अन्य मुद्दों पर सच बोलने के लिए मुझे दंडित किया गया है। मैं इस दंड को स्वीकार करता हूं। कुमार ने पत्रकारों से कहा कि मुझे डेढ़ साल पहले अरविंद ने बुलाकार कहा था कि सर जी आपको मारेंगे लेकिन शहीद नहीं होने देंगे।

English summary
AAP MLA from Okhla Amanatullah Khan targets Kumar Vishwas through twitter over Rajya Sabha row.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X