मसरत आलम को जेल में डालने की बजाय गोली मार देनी चाहिए-विश्वास

Google Oneindia News
 
Share this on your social network:
   Facebook Twitter Google+ Comments Mail

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता मसर्रत आलम की रिहाई को लेकर संसद से लेकर सड़क तक घमासान मचा हुआ है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने मसर्रत को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया है जिसके चलते वह विवादों में घिर गये हैं।

kumar viswas

कुमार विश्वास ने मसर्रत आलम को जेल में डाले जाने का विरोध करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को गोली मार देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मसर्रत जैसे देशद्रोहियों को जेल में डालकर समय नहीं बर्बाद करना चाहिए बल्कि ऐसे देशद्रोहियों को पकड़कर गोली मार देनी चाहिए।

विश्वास ने कहा कि मसर्रत जैसे देशद्रोहियों के चलते हमारे देश के जवान आये दिन शहीद होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत विचार है कि देशद्रोहियों के साथ भी किसी भी तरह की संवेदना नहीं रखनी चाहिए। गौरतलब है कि मसर्रत की रिहायी के बाद से ही भाजपा और पीडीपी के बीच जुबानी जंग छिड़ गयी है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस बाबत संसद में बयान देना पड़ा कि हमें देशभक्ति नहीं सिखायी जाए। वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा से कतई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस बाबत गृह मंत्रालय से रिपोर्ट भी तलब की है।



English summary
AAP leader gives controversial statement on Masarat Alam, Vishas demands point blank shoot to anti nationalists.

Write a Comment
Please Wait while comments are loading...