क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आखिर कौन हैं आतिशी मार्लेना, जिन्होंने गौतम पर लगाए हैं 'गंभीर' आरोप?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली केवल पारे के कारण ही नहीं बल्कि नेताओं के बयानों की वजह से भी उबल रही है, गुरुवार को यह उबाल उस वक्त और तेज हो गया जिस वक्त AAP नेता और पूर्वी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी आतिशी ने हाल ही में क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम पर गंभीर आरोप लगाए,आतिशी का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर पर उनके खिलाफ अभद्र पर्चे बांट रहे हैं और यह बात कहते हुए आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूट कर रो भी पड़ी।

आतिशी का है विवादों से नाता

आतिशी का है विवादों से नाता

वैसे आतिशी मार्लेना इस बार शुरू से ही सुर्खियों और विवादों के घेरे में रही हैं, कभी वो अपने सरनेम को हटाने की वजह से तो कभी गौतम गंभीर पर दो वोटर आई डी की वजह से वो न्यूज की हेडलाइन में बनी रहीं।

चलिए जानते हैं आतिशी के बारे में विस्तार से, जिनको लेकर इस वक्त आतिशी बयान हो रहे हैं..................

कैरियर की शुरूआत एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर की थी...

कैरियर की शुरूआत एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर की थी...

  • आतिशी मार्लेना आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की सदस्या हैं और आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता भी है।
  • आतिशी मार्लेना 2019 के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उन्हें पूर्वी दिल्ली से अपना उम्मीदवार भी चुना है।
  • आतिशी ने अपने कैरियर की शुरूआत एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर की थी।
  • आतिशी ने दिल्ली विश्वविद्यालय और ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की है।
  • आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले आतिशी मर्लेना कई गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर पब्लिक पॉलिसी से जुड़े काम करती थी।

यह पढे़ं: आतिशी के 'गंभीर' आरोप पर भड़के गौतम, कहा-सत्ता के लालच में और कितना गिरोगे केजरीवाल?यह पढे़ं: आतिशी के 'गंभीर' आरोप पर भड़के गौतम, कहा-सत्ता के लालच में और कितना गिरोगे केजरीवाल?

सरनेम के कारण विवादों में थीं आतिशी

सरनेम के कारण विवादों में थीं आतिशी

चुनाव के रण में उतरने से पहले आतिशी अपने सरनेम को हटाने की वजह से विवादों में थीं क्योंकि उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर से अपना नाम बदलकर आतिशी आप कर दिया था, कहा जा रहा था कि विरोधी दल उन्हें उनके सरनेम की वजह से विदेशी कह रहे थे जो कि ईसाई धर्म से ताल्लूक रखती हैं।

जबकि सच्चाई कुछ और है...

जबकि सच तो ये है कि आतिशी के माता-पिता ने मार्लेना सरनेम क्मयूनिज्म के जनक कार्ल मार्क्स और रूसी क्रांति के हीरो लेनिन से प्ररित होकर रखा था, मार्लेना सरनेम मार्क्स और लेनिन के नाम को मिला कर बना है।

दो वोटर आई डी

दो वोटर आई डी

आतिशी मार्लेना ने गौतम गंभीर के पास दो वोटर आईडी कार्ड का आरोप लगाते हुए उनके नामांकन को खारिज करने की मांग की थी, आतिशी ने आरोप लगाया था कि गंभीर के पास राजेंद्र नगर और करोल बाग के दो मतदाता पहचान पत्र हैं। जिसका खंडन करते हुए गंभीर ने कहा था कि यह सब बकवास है मेरे पास एक ही वोटर आई डी है, इस मसले पर भी काफी बवाल मचा था।

यह पढ़ें: Google Doodle:आज है गर्भवती महिलाओं के लिए भगवान बनी हीमेटॉलजिस्ट लूसी विल्स का जन्मदिन, जानिए खास बातें यह पढ़ें: Google Doodle:आज है गर्भवती महिलाओं के लिए भगवान बनी हीमेटॉलजिस्ट लूसी विल्स का जन्मदिन, जानिए खास बातें

Comments
English summary
AAP Leader Atishi accuses Gautam Gambhir of distributing derogatory notes against her: Read her Profile.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X