क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिर विवादों में फंसी पंकजा मुंडे, AAP नेता ने लगाया घोटाले का आरोप

प्रीति शर्मा मेनन का आरोप है कि कुल 5439.40 करोड़ रुपये के ठेकों में से 4805.78 करोड़ रुपये के ठेके तीन ऐसे समूहों को दिए गए जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने ब्लैक लिस्ट किया है।

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र की महिला बाल विकास मंत्री और बीजेपी नेता पंकजा मुंडे का विवादों से गहरा नाता है। वो एक विवाद से निकलती हैं तो दूसरा विवाद बांहे पसारे उनके स्‍वागत में खड़ा रहता है। जी हां पंकजा पर एक बार फिर घोटाले का सनसनीखेज आरोप लगा है। आम आदमी पार्टी ने आंगनबाड़ी में ठेके बांटने के मामले में पंकजा मुंडे पर अनियमितता के आरोप लगाए हैं। आरोपों के लपेटे में महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष रावसाहेब दानवे भी हैं।

फिर विवादों में फंसी पंकजा मुंडे, AAP नेता ने लगाया घोटाले का आरोप

आम आदमी पार्टी की सदस्य प्रीति शर्मा-मेनन ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर दावा किया है कि पंकजा ने नियम तोड़ मरोड़कर एकात्मिक बाल विकास योजना (ICDS) के तहत पोषण आहार बनाने के ठेके फर्जी स्व सहायता समूहों को दिए। प्रीति शर्मा मेनन का आरोप है कि कुल 5439.40 करोड़ रुपये के ठेकों में से 4805.78 करोड़ रुपये के ठेके तीन ऐसे समूहों को दिए गए जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने ब्लैक लिस्ट किया है। जबकि, 633.50 करोड़ रुपये के ठेके जिन 15 समूहों को दिए गए उसमें से 12 अपात्र हैं। VIDEO: योगीराज में दिन-दहाड़े लड़कियों की इज्जत से खिलवाड़, अंगों पर लगाया हाथ

न्यायालय के आदेशानुसार ठेके केवल महिला संचालित स्व सहायता समूह को ही दिए जाने चाहिए। इसके बावजूद जिन्हें ठेके मिले हैं वहां महिलाओं का केवल नाम है, असली ताकत पुरुषों के हाथ में है। प्रीति शर्मा मेनन की मांग है कि ठेकों में ऐसी धांधली करने के बाद पंकजा मुंडे मंत्री पद पर बने रहने के योग्य नहीं हैं। वहीं महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष रावसाहेब दानवे पर आरोप है कि उनके दो सहयोगी मोरेश्वर नाम की कंपनी में शामिल हैं, जिन्हें आंगनबाड़ी में सामान सप्लाई करने का ठेका मिला है।

इतना ही नहीं आरोप ये भी है कि मोरेश्वर कंपनी की ओर से आर डी दानवे को 5 लाख रुपये भी दिया गया है। आरोप है कि ये आर डी दानवे रावसाहेब दानवे ही हैं। पंकजा मुंडे और रावसाहेब दानवे ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। आरोपों के जवाब में पंकजा मुंडे कहती हैं कि ठेके सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार दिए गए हैं और यह आदेश पाने के लिए वे खुद कोर्ट में गई थीं। उनका यह भी कहना है कि इसके बावजूद अगर कहीं गलत फैसले हुए हैं तो वे उन्हें सुधार देंगी।

Comments
English summary
It seems BJP minister Pankaja Munde has kicked the hornet's nest yet again. This time AAP leader Preeti Menon has leveled allegations of corruption against Munde who is the minister of women and child welfare in Maharashtra.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X