क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेमीफाइनल में भारत की हार पर भावुक हुए आमिर खान, लिखा ये इमोशनल नोट

सेमीफाइनल में भारत की हार पर भावुक हुए आमिर खान, लिखा इमोशनल नोट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। विश्व कप 2019 को लेकर करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें उस वक्त खत्म हो गईं, जब भारतीय टीम सेमीफाइनल के मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार गई। सांसे रोक देने वाले इस मुकाबले में एक वक्त लगा कि महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक लेकर जाएंगे, लेकिन इन दोनों के आउट होते ही जीत की उम्मीदें भी धराशाई हो गईं। न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल मैच को 18 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम से रविवार को होगा। न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद फिल्म अभिनेता आमिर खान ने विराट कोहली और भारतीय टीम के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है।

'आज किस्मत साथ नहीं थी विराट'

'आज किस्मत साथ नहीं थी विराट'

न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय फैंस सदमे में हैं। आमिर खान ने भी कैप्टन विराट कोहली और उनकी टीम के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर एक इमोशनल नोट लिखा है। आमिर खान ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आज किस्मत साथ नहीं थी विराट। आज हमारा दिन ही नहीं था। मेरे लिए तो भारत ने पहले ही उस वक्त विश्व कप जीत लिया था, जब हमने नंबर-1 टीम की तरह लिस्ट में टॉप पर जगह बनाते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। आप सब लोग पूरे टूर्नामेंट के दौरान बहुत बढ़िया खेले। काश कल बारिश नहीं हुई होती... तो शायद नतीजे कुछ और होते, लेकिन शानदार प्रदर्शन, मुझे अपनी टीम पर गर्व है...आपके लिए प्यार।'

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की हार के बाद क्या बोले राहुल गांधीये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की हार के बाद क्या बोले राहुल गांधी

'मेरी भारतीय टीम को प्यार'

'मेरी भारतीय टीम को प्यार'

ना केवल आमिर खान, बल्कि कई और बॉलीवुड सेलेब्स ने भी भारत की हार पर प्रतिक्रिया दी है। अभिनेता अर्जुन रामपाल ने लिखा है, 'आप सभी लोगों ने शानदार क्रिकेट खेला, हमारी भारतीय टीम को प्यार और समर्थन। बस आज का दिन हमारा नहीं था। मैं इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि आप लोग इस हार के बाद कितने परेशान होंगे। उन सभी मैचों के लिए धन्यवाद, जिनमें आप लोगों ने शानदार खेल दिखाया। हमें खुशी मनाने का मौका देने के लिए आपने बहुत कुछ किया। मेरी भारतीय टीम को प्यार।'

'धोनी और जडेजा ने बहुत शानदार खेला'

'धोनी और जडेजा ने बहुत शानदार खेला'

अभिनेता वरुण धवन ने भारतीय टीम की हार के बाद ट्वीट किया, 'हमें इतना सब कुछ देने के लिए टीम इंडिया को सम्मान और धन्यवाद।' इनके अलावा अभिनेत्री बिपाशा बसु ने महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'भविष्य की चुनौतियों के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं। हमें आपके ऊपर गर्व है। आज बस हमारा एक खराब दिन था। महेंद्र सिंह धोनी आप और रविंद्र जडेजा ने बहुत शानदार खेला।

'चयनकर्ताओं की बड़ी गलती के कारण हारे'

'चयनकर्ताओं की बड़ी गलती के कारण हारे'

सेमीफाइनल में मिली हार के बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस हार की वजह बताते हुए कहा कि चयनकर्ताओं की बड़ी गलती के कारण टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी। गांगुली ने कहा, 'एक फिनिशर के तौर पर धोनी को लेकर मेरे मन में अगाध आदर है। मसला धोनी के छक्का लगाने का नहीं है, वो वनडे मैच जीतना जानते हैं और खेल को उसी हिसाब से खेलते हैं। पिछले डेढ़ साल में भारतीय चयनकर्ताओं की यह सबसे बड़ी गलती है कि मध्य क्रम में कोई मजबूत खिलाड़ी नहीं तलाश सके। अगर धोनी पहले आते तो दूसरे छोर पर बैटिंग करने वाले युवा खिलाड़ी को कायदे से खेलने के लिए कहते। ऋषभ पंत सेट हो गए थे लेकिन वो स्पिनर मिशेल सैंटनर की अच्छी गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। ऐसे में जरूरत थी कि दूसरे छोर पर कोई ऐसा खिलाड़ी हो जो पंत को सही सलाह दे पाए। अगर धोनी साथ में होते तो पंत को ऐसे शाट्स खेलने से रोकते। इंग्लैंड के साथ मैच में धोनी ने ऐसा ही किया था और पंत ने अच्छा खेला था।'

विराट ने बताया, धोनी को क्यों देर से भेजा

विराट ने बताया, धोनी को क्यों देर से भेजा

वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को सेमीफाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए नंबर-7 पर भेजने पर कहा, 'मैच की स्थिति को देखते हुए धोनी हमेशा प्रेशर के हालात में बढ़िया खेलते हैं। उन्हें एक तरफ से विकेट पतन को रोकने और स्ट्राइक रोटेट करने के लिहाज से देर से भेजा गया था। धोनी ने वही काम किया जो उनको दिया गया था।' विराट ने हार के कारणों से धोनी को बाहर निकालते हुए कहा कि हम मैच शुरुआती बल्लेबाजी के फेल होने के कारण हारे हैं। आपको बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के फेल होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी को नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजे जाने को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बिग बॉस-13 के लिए कितनी फीस लेंगे सलमान, क्या आप लगा सकते हैं अंदाजा?ये भी पढ़ें- बिग बॉस-13 के लिए कितनी फीस लेंगे सलमान, क्या आप लगा सकते हैं अंदाजा?

Comments
English summary
Aamir Khan Writes Emotional Note For For Virat Kohli And Team India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X