क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आमिर खान की बेटी इरा ने अपने डिप्रेशन को लेकर शेयर किया वीडियो, मां-पापा के तलाक पर कही बड़ी बात

आमिर खान की बेटी इरा ने अपने डिप्रेशन को लेकर शेयर किया वीडियो, मां-पापा के तलाक पर कही बड़ी बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान हाल ही में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर खुद के डिप्रेशन को लेकर बात की थी। जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई। उन्होंने एक और वीडियो शेयर कर अपने डिप्रेशन के बारे में बात की है। इरा ने इसमें अपनी मां रीना और आमिर खान के तलाक को लेकर बोला है तो अपने साथ हुए यौन शोषण की भी बात की है।

डिप्रेशन में क्यों? मेरे पास इसका जवाब नहीं

डिप्रेशन में क्यों? मेरे पास इसका जवाब नहीं

इरा ने सोशल मीडिया पर जो नया वीडियो शेयर किया है, उसमें वो कह रही है कि उनसे लगातार सवाल किया जा रहा है कि आखिर वो डिप्रेशन में क्यों चली गईं। इरा कहती हैं कि चार साल से इससे जूझ रही हूं लेकिन मेरे पास कोई जवाब नहीं है। मैं नहीं बता सकती कि कैसे में डिप्रेशन में आई और क्यों खुद को नहीं संभाल पाई। वो कहती हैं कि मैं अपने दोस्तों और मां-बाप को डिप्रेशन को लेकर क्या बताऊंगी, इसी सवाल के चलते मैं उनसे बात नहीं कर पाई।

अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाबअमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

पापा- मम्मी के तलाक का मेरे डिप्रेशन से ताल्लुक नहीं

पापा- मम्मी के तलाक का मेरे डिप्रेशन से ताल्लुक नहीं

इरा ने जब अपने डिप्रेशन के बारे में शेयर किया तो कंगना रनौत ने आमिर और रीना की तलाक को इसकी वजह बता दिया। इसका भी इरा ने जवाब दिया है। इरा ने कहा है कि जब पापा और मम्मी का तलाक हुआ तो मैं छोटी थी लेकिन उसको लेकर मुझे कोई बहुत बड़ा सदमा नहीं पहुंचा। उसको लेकर मैं कभी परेशान नहीं रही और मेरे मां-बाप अभी भी बहुत अच्छे दोस्त हैं। मुझे तो कभी लगा ही नहीं कि मेरा परिवार कोई बिखरा हुआ परिवार है।

मां और पापा हमेशा मेरे साथ

मां और पापा हमेशा मेरे साथ

इरा का कहना है कि चार पहले मुझे डिप्रेशन की दिक्कत शुरू हुई। मुझे बात-बात पर रोना आता था लेकिन इसकी कोई वजह नहीं थी। मैं इसे समझने की कोशिश कर रही हूं लेकिन कोई जवाब नहीं ह। इरा ने कहा कि मेरी जिंदगी सहूलियत भरी रही है। पैसों को लेकर मुझे कभी दिक्कत नहीं हुई। मेरे मम्मी-पापा ने कभी मेरे ऊपर किसी चीज का कोई दवाब नहीं दिया। मम्मी-पापा के पास जाकर उनसे बात करने का ऑप्शन मेरे पास हमेशा रहा है लेकिन फिर भी मुझे ये हुआ।

हिमाचल प्रदेश में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर से ढके पर्यटल स्‍थलहिमाचल प्रदेश में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर से ढके पर्यटल स्‍थल

टीबी और यौन शोषण को लेकर भी बोलीं इरा

टीबी और यौन शोषण को लेकर भी बोलीं इरा

इरा ने बताया कि जब मैं 6 साल की थी तब मुझे टीबी हुआ और 14 साल की उम्र में मुझे यौन शोषण का सामना करना पड़ा। इरा कहती हैं, टीबी मेरे लिए इतनी बड़ी परेशानी नहीं थी कि मैं डिप्रेशन में चली जाऊं। जब मैं 14 साल की थी तो मेरा यौन शोषण हुआ था और मुझे बुरा लगा कि मैंने अपने साथ ये क्यों होने दिया। फिर भी मैं कहूंगी कि ये मेरी दिमागी परेशानी की कोई वजह नहीं थी। मुझे समझ आ रहा है कि यो भी कोई इतना बड़ा सदमा नहीं था कि मैं डिप्रेशन में जाऊं। इसके बावजूद सब हुआ तो मैं क्या बताऊं कि क्यों हुआ।

ये भी पढ़ें- कोर्ट ने धर्म परिवर्तन करा जबरन शादी करने वाले 44 साल के मुस्लिम शख्स को ही सौंप दी 13 साल की ईसाई लड़कीये भी पढ़ें- कोर्ट ने धर्म परिवर्तन करा जबरन शादी करने वाले 44 साल के मुस्लिम शख्स को ही सौंप दी 13 साल की ईसाई लड़की

Comments
English summary
aamir daughter ira on depression says her parents divorce didnt traumatise her
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X