क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एग्जिट पोल में जीत के बावजूद AAP को नहीं भरोसा, उठाया ये बड़ा कदम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान किया गया। वोटिंग खत्म होने के कुछ समय बाद ही एग्जिट पोल सामने आए जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) को फिर से बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहां एग्जिट पोल को लेकर केजरीवाल के खेमे में खुशी की लहर है वहीं, दूसरी ओर नतीजों के आने तक पार्टी ने सतर्कता बरतते हुए ईवीएम पर नजर रखने के लिए सभी स्ट्रांग रूम के बाहर अपने कार्यकर्ताओं को तैनात करने का फैसाल किया है।

Recommended Video

Exit Poll के बाद BJP ने कहा -ठीक नहीं है गणित,AAP करेगी EVM की पहरेदारी | वनइंडिया हिंदी
30 स्ट्रांग रूम की निगरानी करेगी AAP

30 स्ट्रांग रूम की निगरानी करेगी AAP

गौरतलब है कि दिल्ली में चुनाव को लेकर माहौल काफी गरम है, ऐसे में आम आदमी पार्टी कोई गलती नहीं करना चाहती। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को 30 स्ट्रांग रूम में रखा गया है। सभी स्ट्रांग रूम के बाहर केजरीवाल अपने कार्यकर्ताओं को पहरेदारी पर लगाएंगे। उनकी तैनाती मंगलवार को मतगणना वाले दिन तक मशीनों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए किया गया है।

मतदान के बाद सीएम केजरीवाल ने की बैठक

आप के ही एक पदाधिकारी ने बताया कि वोटिंस खत्म होने के बाद सीएम केजरीवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ शनिवार रात बैठक की। जिसमें यह फैसला लिया गया है। बता दें कि एग्जिट पोल से केजरीवाल के खेमे में खुशी की लहर है। चुनाव नतीजों से पहले ही सीएम केजरीवाल के जीत की शुभकामनाएं मिलनी शुरू हो गई हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 50 ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है।

आप नेता संजय सिंह ने लगाया आरोप

आप नेता संजय सिंह ने लगाया आरोप

बैठक खत्म होने के थोड़ी देर बाद ही आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक वीडियो ट्वीट किया और ईवीएम मशीनों की सुरक्षा पर सवाल उठाए। वीडियो शेयर करते हुए संजय सिंह ने आरोप लगाया कि स्ट्रॉन्ग रूम के बजाए बीच रास्ते में EVM मशीन उतारे जा रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि वो इसका संज्ञान लें। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ईवीएम मशीनों की छेड़खानी को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठाती रही है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव: वोट डालने पहुंचे शख्स को आया हार्ट अटैक, मतदान केंद्र के बाहर ही हो गई मौत

Comments
English summary
Aam Aadmi Party says it will deploy volunteers outside 30 strong rooms where EVM
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X