क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आप ने जारी की 70 उम्मीदवारों की लिस्ट, केजरीवाल नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। आतिशी को पार्टी ने कालका जी से मैदान में उतारा है। इस लिस्ट में 15 विधायकों के टिकट काटे गए हैं।

AAP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

AAP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने इस बार चुनाव में 24 नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। जहां 15 मौजूदा विधायकों को बदला गया है। वहीं कई नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद खाली हुई 9 सीटों पर नए उम्मीदवार घोषित किए हैं। वहीं पार्टी ने इस बार आठ महिलाओं को विधानसभा के टिकट दिए है। जबकि पिछली बार पार्टी ने 6 महिलाओं के टिकट दिए थे।

लोकसभा में हारे उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारा

लोकसभा में हारे उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारा

पार्टी ने लोकसभा चुनाव में हार का सामने करने वाले तीन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली आतिशी को पार्टी ने कालाका जी से मैदान में उतारा है। वहीं दक्षिण दिल्ली से चुनाव लड़ने वाले राधव चड्डा को पार्टी ने इस बार रजिंदर नगर से टिकट दिया है। इसके अलावा उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले दिलीप पांडे को तिमारपुर विधनसभा सीटे से उतारा है।

देखें पूरी लिस्ट

देखें पूरी लिस्ट

आप के अन्य प्रमुख चेहरों में विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल शाहदरा से चुनाव लड़े रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से टिकट दिया गया है। चुनाव में मुख्य नजर पुरानी दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर भी है जहां से प्रह्लाद सिंह सावने को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि यहां से अलका लांबा विधायक चुनी गई थीं जिन्होंने कुछ महीने पहले कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।

नरेला -शरद चौहान
बुराड़ी -संजीव झा
तिमारपुर- दिलीप पांडेय
आदर्श नगर- पवन शर्मा
बादली -अजेश यादव
रिठाला -महेंद्र गोयल
बवाना- जयभगवान उपकार
मुंडका- धर्मपाल लाकड़ा
किराड़ी- ऋतुराज झा
सुल्तानपुर मजरा- मुकेश कुमार अहलावत
नांगलोई -जाट रघुविंदर शौकीन
मंगलोपुरी- राखी बिड़ला
रोहिणी- राजेश बंसीवाला
शालीमारबाग -बंदना कुमारी
शकूर बस्ती -सत्येंद्र जैन
त्रि नगर- जितेंदर तोमर
वजीरपुर -राजेश गुप्ता
मॉडल टाउन -अखिलेशपति त्रिपाठी
सदर बाजार- सोमदत्त
चांदनी चौक -प्रहलाद सिंह
मटियामहल -शोएब इकबाल
बल्लीमारान -इमरान हुसैन
करोल बाग- विशेष रवि
पटेल नगर -राजकुमार आनंद
मोती महल -शिवचरण गोयल
मंडीपुर -गिरीश सोनी
राजौरी गार्डन -धनवती चंदेला
हरिनगर -राजकुमारी ढिल्लों
तिलक नगर -जरनैल सिंह
जनकपुरी -राजेश ऋषि
विकासपुरी -महेंद्र यादव
उत्तम नगर -नरेश बाल्यान
द्वारका -विनय कुमार मिश्रा
मटियाला -गुलाब सिंह यादव
नजफगढ़ -कैलाश गहलोत
बिजवासन -बीएस जून
पालम -भावना गौर
दिल्ली कैंट -वीरेंद्र सिंह कदियान
राजेंद्र नगर -राघव चड्ढा
नई दिल्ली -अरविंद केजरीवाल
जंगपुरा -प्रवीण कुमार
कस्तूरबानगर- मदन लाल
मालवीय नगर- सोमनाथ भारती
आरके पुरम- प्रमिला टोकस
मेहरौली -नरेश यादव
छतरपुर- करतार सिंह तंवर
देवली- प्रकाश जरवाल
अंबेडकर -नगर अजय दत्त
संगम विहार- दिनेश मोहनिया
ग्रेटर कैलाश- सौरभ भारद्वाज
कालकाजी- आतिशि मरलेना
तुगलकाबाद- सहीराम पहलवान
ओखला -अमानतुल्लाह खान
त्रिलोकपुरी- रोहित कुमार मेहरौलिया
कोंडली -कुलदीप कुमार
पटपड़गंज -मनीष सिसोदिया
लक्ष्मी नगर- नितिन त्यागी
विश्वास नगर- दीपक सिंगला
कृष्णा नगर -एसके बग्गा
गांधीनगर -नवीन चौधरी
शाहदरा- रामनिवास गोयल
सीमापुरी- राजेंद्र पाल गौतम
रोहतासनगर सरिता सिंह
सीलमपुर -अब्दुल रहमान
घोंडा- एसडी शर्मा
बाबरपुर -गोपाल राय
गोकलपुर -सुरेंद्र कुमार
मुस्तफाबाग -हाजी यूनुस
करवाल नगर- दुर्गेश पाठक

बदरपुर- राम सिंह नेताजी

वीके सिंह ने पूछा- अगर अधीर रंजन 'अधीर खान' होते तो क्या वह ज्यादा अहमियत रखते?वीके सिंह ने पूछा- अगर अधीर रंजन 'अधीर खान' होते तो क्या वह ज्यादा अहमियत रखते?

Comments
English summary
Aam Aadmi Party releases the list of candidates for Delhi Elections 2020
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X