क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

AAP के गोवा प्रदेश संयोजक ने दिया पद से इस्तीफा, ट्वीट में लिखी अहम बात

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के बाहर अपना विस्तार करने की कोशिशों में जुटी आम आदमी पार्टी को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब पार्टी के गोवा प्रदेश संयोजक इल्विस गोम्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इल्विस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि वो एक आम कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम करते रहेंगे। इस्तीफे के बाद इल्विस गोम्स ने यह भी बताया कि पार्टी के नेता राहुल महाम्ब्रे को अगली घोषणा तक गोवा का कार्यकारी संयोजक नियुक्त किया गया है।

'किसी तरह का कोई कयास ना लगाएं'

'किसी तरह का कोई कयास ना लगाएं'

आपको बता दें कि पूर्व नौकरशाह इल्विस गोम्स 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे। 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में आम आदमी पार्टी 39 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन उसे एक भी सीट पर जीत नहीं मिली। इल्विस गोम्स ने अपने इस्तीफे के बाद ट्वीट करते हुए कहा, 'मेरे पद छोड़ने को लेकर किसी तरह का कोई कयास नहीं लगाया जाना चाहिए। मैंने पार्टी के हक में अपना पद छोड़ने का फैसला लिया है और जमीनी स्तर पर मैं आम आदमी पार्टी के लिए काम करता रहूंगा।'

प्रमोद सावंत सरकार पर बोला हमला

प्रमोद सावंत सरकार पर बोला हमला

इस दौरान इल्विस गोम्स ने कहा, 'गोवा के लोगों के बीच आम आदमी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश की प्रमोद सावंत सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी है। कोरोना वायरस की रोकथाम और संक्रमित मरीजों के इलाज में गोवा सरकार की असफलता ने उनके काम करने की नीयत और रणनीति पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। अस्पतालों में मरीजों के लिए पर्याप्त बेड तक नहीं उपलब्ध हो रहे हैं। सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल है और जिन प्राइवेट अस्पतालों को कोविड सेंटर में बदला गया है, वहां भी बेड फुल हैं।'

अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट

अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट

वहीं, इल्विस गोम्स के इस्तीफे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'गोवा में आपकी पहचान आम आदमी पार्टी के एक बेहतरीन, ईमानदार और मेहनती नेता के रूप में है।' गौरतलब है कि इससे पहले गोवा के प्रदेश महासचिव प्रदीप पदगांवकर भी स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें- कौन हैं हरसिमरत कौर बादल, मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देने की क्या है असल वजहये भी पढ़ें- कौन हैं हरसिमरत कौर बादल, मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देने की क्या है असल वजह

Comments
English summary
Aam Aadmi Party Goa Convenor Elvis Gomes Resigns From His Post.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X