क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Aadhaar कार्ड को लेकर UIDAI ने बदला नियम, नाम और पते में अब ऐसे होगा बदलाव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप अपने आधार कार्ड में कोई जानकारी अपडेट करना चाहते हैं या उसमें कोई बदलाव करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अब अलग तरीका अपनाना होगा। आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने आधार अपडेशन के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। इसके लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने देश के कुछ शहरों में आधार सेवा केंद्र शुरू किए हैं।

किसी भी बदलाव को अपडेट करने के लिए आधार सेवा केंद्र शुरू किए

किसी भी बदलाव को अपडेट करने के लिए आधार सेवा केंद्र शुरू किए

आप इन केंद्रों पर जाकर नया आधार बनवा सकते हैं, जबकि नाम, पता और जन्मतिथि में बदलाव या इससे जुड़ी जानकारी भी अपडेट करा सकते हैं। ये सेवाएं, यूआईडीएआई बैंकों, पोस्ट ऑफिस और सरकारी कार्यालय में देगा। यूआईडीएआई ने दिल्ली, चेन्नई, भोपाल, आगरा, हिसार, विजयवाड़ा और चंडीगढ़ में आधार सेवा केंद्र शुरू किए हैं। इसके अलावा भोपाल, चेन्नई, पटना और गुवाहाटी में आधार सेवा केंद्र इस महीने शुरू हो जाएंगे। साथ ही यूआईडीएआई देश भर के 53 शहरों में 114 आधार सेवा केंद्र भी खोलने की प्लानिंग कर रहा है।

ये भी पढ़ें: विधायक अलका लांबा ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अब क्या होगा अगला कदम?ये भी पढ़ें: विधायक अलका लांबा ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अब क्या होगा अगला कदम?

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना होगा

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना होगा

आधार सेवा केंद्र की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना होगा। आइए, जानते हैं कि किन सेवाओं के लिए लिया जा सकता है ऑनलाइन अपॉइंटमेंट...

  • नया आधार बनवाने के लिए
  • नाम अपडेट करवाने के लिए
  • पता अपडेट करवाने के लिए
  • जन्मतिथि अपडेट करवाने के लिए
  • मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए
  • जेंडर अपडेट कराने के लिए
  • ई-मेल आईडी अपडेट करवाने के लिए
  • बायोमेट्रिक अपडेट करवाने के लिए
ऐसे बुक करें अपॉइंटमेंट

ऐसे बुक करें अपॉइंटमेंट

इसके लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करना होगा। इसके बाद आप 'My Aadhaar' के ऑप्शन पर क्लिक करें और बुक इन अपॉइंटमेंट विकल्प पर जाएं। यहां से सिटी लोकेशन के विकल्प के जरिए आपको शहर चुनना होगा। शहर चुनने के बाद आपको 'प्रोसेस्ड टू बुक एन अपॉइंटमेंट' पर क्लिक करना होगा। यहां एक नया पेज खुलकर आएगा।

सबमिट करने से पहले चेक कर लें डिटेल

सबमिट करने से पहले चेक कर लें डिटेल

इसमें तीन विकल्प होंगे- न्यू आधार, आधार अपडेट और मैनेज अपॉइंटमेंट। आप जरूरत के हिसाब से विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। अगर आप आधार अपडेट ऑप्शन का चुनाव करते हैं और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी देते हैं तो आपका आवेदन वेरीफाई हो जाएगा। ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद वहां दिए गए फॉर्म में अपनी डिटेल भर दें। इस फॉर्म में अपॉइंटमेंट से जुड़ी जानकारी पूछी जाती है। इसके बाद बुकिंग अपॉइंटमेंट के लिए टाइम स्लॉट चुनना होगा। अब अंतिम चर में अपनी अपॉइंटमेंट डिटेल्स को एक बार चेक कर लें। सब कुछ सही है तो इसे सबमिट कर दें।

Comments
English summary
aadhaar: how to update information like address mobile number, uidai's new rule
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X