क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एटीएम से निकालते हैं पैसे तो देख लें यह वायरल VIDEO, ऐसे हो सकता है आपसे भी धोखा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, एटीएम में फर्जीवाड़े को लेकर अकसर खबरें सामने आती रहती हैं। कभी भी कोई एटीएम में ठगी का शिकार बन सकता है। इस तरह की ठगी एटीएम टेम्परिंग (छेड़छाड़) के जरिए ही संभाव होती है। आखिर कैसे होती है एटीएम टेंपरिंग, इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो को पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर ने भी शेयर किया है। साथ ही उन्होंने आम लोगों को एटीएम के इस्तेमाल के दौरान सावधानी बरतने के लिए भी कहा है। आखिर क्या है इस 2 मिनट 20 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में देखिए...

 एटीएम टेम्परिंग का चौंकाने वाला VIDEO वायरल

एटीएम टेम्परिंग का चौंकाने वाला VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एटीएम छेड़छाड़ से जुड़ा ये वीडियो देश की राजधानी दिल्ली के सफदरजंग एन्कलेव इलाके का बताया जा रहा है। 2 मिनट 20 सेकेंड का ये वीडियो केनरा बैंक के एटीएम का है। इसमें दावा किया गया है कि एटीएम मशीन में अलग से कैमरा और मेमोरी कार्ड लगाया गया था, इसके अलावा स्किमिंग डिवाइस भी डेबिट कार्ड की क्लोनिंग के लिए लगा हुआ था। ऐसे आरोप लगाए गए हैं कि एटीएम यूजर्स के डेबिट कार्ड्स की क्लोनिंग इसके जरिए की जा रही थी।

इसे भी पढ़ें:- 'फिर से बनाया जाए भारत का नक्शा, PoK ही नहीं गिलगिट-बाल्टिस्तान भी हो इसमें शामिल'इसे भी पढ़ें:- 'फिर से बनाया जाए भारत का नक्शा, PoK ही नहीं गिलगिट-बाल्टिस्तान भी हो इसमें शामिल'

सरकारी बैंक के एटीएम में फिट था कैमरा और चिप

सरकारी बैंक के एटीएम में फिट था कैमरा और चिप

24 अगस्त को रोजी नाम की यूजर ने ट्विटर पर एटीएम क्लोनिंग से जुड़ा ये वीडियो शेयर किया है। इसको शेयर करने के साथ ही उन्होंने मैसेज में लिखा- आपका कार्ड एटीएम में क्लोन किया जा सकता है। इस एटीएम में बहुत ही चतुराई से एक कैमरा और चिप लगाई गई थी। अगर आप भी एटीएम का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो वीडियो देखकर कैसे इसकी जांच की जा सकती है, ये समझ सकते हैं।

पैसे निकालने से पहले देखें वायरल VIDEO

क्लिप में नजर आता है कि कुछ लोग इस एटीएम में आते हैं और फिर बताते हैं कि कैसे इसमें कैमरा लगा हुआ है। बाद में उन्होंने अचानक ही कैमरे वाली प्लेट खींचकर बाहर निकाल ली और फिर बताया कि कैसे एटीएम छेड़छाड़ के लिए इसे कैसे लगाया जाता है। 24 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक में करीब 85 हजार लोगों ने देखा है। करीब साढ़े तीन हजार से ज्यादा रिट्वीट और साढ़े तीन हजार से ज्यादा लाइक्स आए हैं।

पेटीएम के संस्थापक ने VIDEO शेयर कर दी ये चेतावनी

ई-कॉमर्स पेमेंट सिस्टम और डिजिटल वॉलेट कंपनी पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने 26 अगस्त को सुबह करीब 7.47 बजे इस वायरल वीडियो को शेयर किया, साथ ही उन्होंने लोगों को खास चेतावनी भी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा- 'जब भी एटीएम इस्तेमाल करें, आप इन बातों की जांच जरूर कर लें। यह भी देखें कि कितने पतले और उच्च क्षमता वाले कैमरा/मेमोरी कार्ड/प्रोसेसर्स ने नई समस्याएं पैदा कर दी हैं।'

वायरल वीडियो पर केनरा बैंक ने दिया ये जवाब

इस वीडियो के वायरल होने पर जब केनरा बैंक अधिकारियों की नजर पड़ी, तो उन्होंने इस वीडियो को लेकर ट्वीट करके अपना जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हम एटीएम ग्राहकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाते हैं। हमने तत्काल दिल्ली में गौतमी नगर के उस एटीएम से स्किमर हटा दिया और उसमें किसी का भी डेटा नहीं है। बैंक ने इसके साथ ही यह भी दावा किया कि उन्होंने एटीएम सिक्योरिटी बढ़ाते हुए एक दिन में 10 हजार रुपए से अधिक रकम निकालने वालों के लिए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) जरूरी कर दिया है। ओटीपी डालने के बाद ही यूजर कैश निकालने में सफल हो सकेगा।

Comments
English summary
A video of a tampered ATM machine has gone viral on social media: Paytm Founder Warns
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X