क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कॉकपिट में जाकर मोबाइल चार्ज करना चाहता था, फ्लाइट से नीचे उतारा

Google Oneindia News

मुंबई। मुंबई से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री मोबाइल चार्ज करने के लिए कॉकपिट में घुसने की कोशिश करने लगा। यह घटना सोमवार की है। इंडिगो की फ्लाइट मुंबई से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली थी। वहीं इस घटना पर यात्री का कहना है कि वो अपना फोन चार्ज करना चाहता था। हालांकि घटना के बाद उस यात्री को मुंबई एयरपोर्ट पर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने जांच में यात्री के खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं पाया है।

सुरक्षा का हवाला देते हुए यात्री को उतारा

सुरक्षा का हवाला देते हुए यात्री को उतारा

घटना के बाद इंडिगों की 6ई-365 फ्लाइट के पायलट ने सुरक्षा का हवाला देते हुए यात्री को विमान से नीचे उतार दिया। इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि व्यवसायिक फ्लाइट्स के कॉकपिट में यात्रितों को घुसने की इजाजत नहीं होती है। इसलिए ऐसा किया जाना उचित नहीं है। इधर ने पुलिस ने यात्री से पूछताछ कर उसे छोड़ दिया। वहीं कुछ अधिकारियों ने बताया कि शख्स नशे में था और अपना मोबाइल चार्ज करना चाहता था इसलिए वो कॉकपिट में घुसने का प्रयास करने लगा। यात्री के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

हवा में विमान का दरवाजा खोलने का प्रयास

हवा में विमान का दरवाजा खोलने का प्रयास

इधर इंडिगो की ही फ्लाइट जो कि सोमवार को दिल्ली से पटना के लिए उड़ान भरी थी के एक यात्री ने एयरक्राफ्ट के पीछे के दरवाजे को खोलने का प्रयास किया। लेकिन समय रहते एक यात्री ने उसे देख लिया ऐर अलार्म बजा दिया। जिसके बाद क्रु मेंबर ने यात्री को ऐसा करने से रोक दिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। विमान के पटना पहुंचने के बाज यात्री को सीआईएसएप को सौंप दिया गया।

दिल्ली जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिग

दिल्ली जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिग

इधर त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रहे विमान की उस समय इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी जब बीच सफर में एक यात्री की तबीयत खराब हो गई। फ्लाइट को इंदौर के हवाए अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। दोपहर 3 बजे के आसपास नागपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इंदौर को यात्री की तबीयत खराब होने की सूचना दी और इमरजेंसी लैंडिंग की बात कही। जिसके बाद दोपहर 3 बजकर 11 मिनट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिग हुई।

यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड पर हुआ शक तो सनकी आशिक ने उतारा मौत के घाट, बैग में भरा शव

Comments
English summary
A passenger tried to inter flight cockpit to charge his phone in IndiGo flight from Mumbai to Kolkata
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X