क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: सिख टैंपो ड्राइवर मामले में थाने के अंदर का वीडियो, शर्ट ऊपर की तो खुली पुलिस की पोल

सिख टैंपो ड्राइवर मामले में सामने आया थाने के अंदर का वीडियो, हुए नए खुलासे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में एक सिख ऑटो ड्राइवर और पुलिसवालों के बीच हुई मारपीट के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। मामले को लेकर दिल्ली की सियासत गर्मा गई है और सिख समाज के संगठनों ने मांग की है कि घटना में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं, इस मामले को लेकर मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अभी तक तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। इसके अलावा इस मामले में दो एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। अब इस मामले में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ नए खुलासे हुए हैं। (वीडियो: दूसरी स्लाइड में)

नए वीडियो में दिखे टैंपो ड्राइवर के घाव

नए वीडियो में दिखे टैंपो ड्राइवर के घाव

दरअसल, सोमवार को सामने आए वीडियो में नजर आ रहा था कि किसी बात को लेकर सिख टैंपो ड्राइवर और एक पुलिसकर्मी के बीच विवाद हो गया। इसके बाद नजदीकी पुलिस थाने से कुछ और पुलिसकर्मी आए, और टैंपो ड्राइवर को काबू करने की कोशिश करने लगे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सिख टैंपो ड्राइवर पर जमकर लाठियां बजाईं। वहीं, सिख टैंपो ड्राइवर ने भी अपनी कृपाण से एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया। अब इस मामले में एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो पुलिस थाने के अंदर का है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि थाने के अंदर सिख समुदाय के लोग टैंपो ड्राइवर के घावों को देखकर काफी आक्रोशित हैं। इस दौरान वहां टैंपो ड्राइवर का बेटा भी बैठा हुआ है।

ये भी पढ़ें- 'हेलमेट उतारो, मैं तुम्हें छू नहीं पा रही...' और फिर गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड पर फेंक दिया तेजाबये भी पढ़ें- 'हेलमेट उतारो, मैं तुम्हें छू नहीं पा रही...' और फिर गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड पर फेंक दिया तेजाब

टैंपो ड्राइवर की पिटाई से गुस्से में लोग

टैंपो ड्राइवर की पिटाई से गुस्से में लोग

नए वीडियो में नजर आ रहा है कि सिख समुदाय के लोग पुलिस अधिकारियों से मामले को लेकर बातचीत कर हैं कि तभी एक शख्स टैंपो ड्राइवर की कमीज ऊपर कर उसकी पीठ पर उसके घाव दिखाने लगता है। इन घावों को देखकर वहां बैठे सिख समाज के लोक आक्रोशित हो जाते हैं। वीडियो में टैंपो ड्राइवर का बेटा भी है, जो बता रहा है कि पुलिसकर्मी उसके पिता को पीटते हुए थाने तक लेकर आए थे। इस दौरान थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी सिख समुदाय के लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। करीब साढ़े चार मिनट के इस वीडियो में सिख समुदाय के लोग टैंपो ड्राइवर को पीटे जाने से काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं।

देखिए वीडियो:-

दिल्ली पुलिस ने सौंपी गृह मंत्रालय को रिपोर्ट

आपको बता दें कि इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद सोमवार को गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार को पूरे मामले की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी। सूत्रों का कहना है कि इस रिपोर्ट में दो एफआईआर का जिक्र है, जिनमें से एक एफआईआर टैंपो ड्राइवर की शिकायत पर और दूसरी एफआईआर घटना में घायल पुलिसकर्मी की शिकायत पर की दर्ज की गई है। गौरतलब है कि सोमवार को हुए विवाद के दौरान टैंपो ड्राइवर के हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ था। इस पुलिसकर्मी के सिर पर गहरी चोट आई थी। रिपोर्ट के अंदर इस पुलिसकर्मी का भी जिक्र किया गया है।

मामले को लेकर चढ़ा सियासी पारा

मामले को लेकर चढ़ा सियासी पारा

वहीं, इस मामले को लेकर देश का सियासी पारा भी चढ़ गया है। सिख टैंपो चालक और उसके बेटे से बुरी तरह मारपीट करने के मामले में सिख संगठनों में आक्रोश है। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली पुलिस की मारपीट को शर्मनाक बताया है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई व पीड़ितों को इंसाफ दिलाने की मांग की है। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को पीड़ित टैंपो ड्राइवर से मिले। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

'मेरे बेटे ने आत्मरक्षा में तलवार निकाली'

'मेरे बेटे ने आत्मरक्षा में तलवार निकाली'

मामले को लेकर मंगलवार को सिख टैंपो ड्राइवर के पिता का बयान भी सामने आया। टैंपो ड्राइवर के पिता का कहना है कि उनके बेटे ने आत्मरक्षा में तलवार निकाली थी, लेकिन इससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया था। ड्राइवर के पिता मंजीत सिंह ने बताया कि जब पुलिस अधिकारी ने मेरे बेटे को मारना शुरू कर दिया तो अपनी जान बचाने के लिए उसने तलवार बाहर निकाली थी। मंजीत सिंह ने कहा कि उनके बेटे का मकसद किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था। उन्होंने कहा कि हम इस मारपीट में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं। मंजीत सिंह ने बताया कि मेरे बेटे को न्याय मिलना चाहिए। मैं अपने पोते को लेकर ज्यादा चिंतित था, वह नाबालिग है, लेकिन उसके साथ भी दिनदहाड़े पुलिसवालों ने मारपीट की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि ड्राइवर ने पुलिस अधिकारी का तलवार लेकर पीछा किया था।

क्राइम ब्रांच को सौंपा गया मामला

क्राइम ब्रांच को सौंपा गया मामला

इससे पहले सोमवार को टैंपो चालक की पिटाई के विरोध में नाराज भीड़ सड़कों पर उतर आई और पुलिस के विरोध में प्रदर्शन करने लगी। भीड़ ने प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए मौके पर पहुंचे शालीमार बाग पुलिस स्टेशन के एसीपी के साथ भी मारपीट की। इस मारपीट में एसीपी चोटिल बताए जा रहे हैं। वहीं, इस मामले पर दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है, दोनों मामलों को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Big Alert: उत्तर भारत के इन 5 राज्यों में होगी तेज हवाओं के साथ बारिशये भी पढ़ें- Big Alert: उत्तर भारत के इन 5 राज्यों में होगी तेज हवाओं के साथ बारिश

Comments
English summary
A New Video Came Out In Delhi Sikh Tempo Driver Beaten Case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X