क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक लड़की ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा Congratulation Chhotu, रतन टाटा ने दिया दिल जीतने वाला जवाब

Google Oneindia News

मुंबई। इस समय इंस्‍टाग्राम पर बिजनेस टायकून रतन टाटा अपनी पोस्‍ट्स से सबका दिल जीत रहे हैं। पिछले दिनों अपनी एक फोटोग्राफ पर आए कमेंट्स के बाद एक बार फिर से उन्‍होंने अपनी एक पोस्‍ट से सुर्खियां बटोरीं हैं। टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्‍ट की तो एक महिला ने उन्‍हें 'छोटू' कहकर संबोधित किया। यूजर्स इस महिला को ट्रोल करने लगे तो टाटा ने जो जवाब दिया, उसने हर किसी का दिल जीत लिया है।

फैंस को कहा थैंक्‍यू

फैंस को कहा थैंक्‍यू

रतन टाटा ने अपने नए जवाब से लोगों को बताने की कोशिश की है कि आपके पास जो दौलत या संपत्ति है, उससे रुतबा नहीं आता बल्कि आपका बर्ताव लोगों का दिल जीतता है। टाटा ने हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर्स का नया रिकॉर्ड बनाया है। इस रिकॉर्ड को लेकर उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर फोटो के साथ फैंस को थैंक्‍यू किया। उन्‍होंने लिखा, 'हाल ही में मैंने जब इस पेज पर लोगों की संख्‍या देखी तो पता लगा यह एक नया मील का पत्‍थर है। मैंने जब इंस्‍टाग्राम ज्‍वॉइन किया था तो कभी इस सुखद ऑनलाइन परिवार की कल्‍पना नहीं की थी। मुझे आपको इसके लिए थैंक्‍यू कहना होगा।'

यूजर को किया गया ट्रोल

यूजर को किया गया ट्रोल

उन्‍होंने आगे लिखा, ' 'इंटरनेट के इस दौर में कनेक्‍शन की क्‍वालिटी' संख्‍या की तुलना में सबसे ऊपर होती है। आपके समुदाय का हिस्‍सा बनकर आपसे सीखना वाकई उत्‍साहजनक है।' उनके इस पोस्‍ट पर एक इंस्‍टाग्राम यूजर ने लिखा, 'मुबारक हो छोटू।' इस यूजर ने हार्ट वाली इमोजी भी प्रयोग की। इस महिला का कमेंट करना था कि बाकी यूजर्स ने उस पर हमला बोल दिया। लोगों ने उसके कमेंट को शर्मनाक और असम्‍मानित करार दे डाला। लेकिन इसके बाद टाटा ने जो किया वह वाकई असाधारण है।

टाटा के जवाब पर 4000 से ज्‍यादा लाइक्‍स

रतन टाटा ने लिखा, 'हम सभी में एक बच्‍चा होता है। इस यंग लेडी के साथ सम्‍मान का प्रदर्शन करें।' इस यूजर ने अपनी आलोचना वाले कमेंट का जवाब देते हुए लिखा था कि रतन टाटा उसके लिए एक आदर्श हैं और वह उन्‍हें प्‍यार में जो चाहे वह बुला सकती है। रतन टाटा के इस कमेंट पर 4,000 लाइक्‍स आएं हैं और उन्‍हें इंस्‍टाग्राम पर काफी तारीफ भी मिल रही है। इससे पहले रतन टाटा की यग एज की एक फोटोग्राफ ने उन्‍हें जमकर सुर्खियां दिलाई थीं।

यूजर ने डिलीट कर दिया अपना कमेंट

यूजर ने डिलीट कर दिया अपना कमेंट


एक यूजर ने उन्‍हें जवाब दिया, 'आप एक सच्‍चे इंसान हैं', तो एक ने लिखा'वंडरफुल रिप्‍लाई सर।' बुधवार को रतन टाटा ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरीज के जरिए कई पोस्‍ट्स पर इस मुद्दे पर रोशनी डाली थी। उन्‍होंने लिखा था, 'एक मासूम छोटी लड़की ने कल मेरे लिए अपनी कुछ भावनाएं व्‍यक्‍त की और मुझे अपने एक कमेंट्स में 'बच्‍चा' बुलाया था।' उन्‍होंने आगे लिखा कि उसके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और उसका अपमान किया गया। आखिर में उसने अपनी भावनाओं को डिलीट कर दिया। टाटा के मुताबिक उस लेडी का कमेंट काफी सराहनीय था और उन्‍हें उम्‍मीद है कि वह आगे भी कमेंट करेगी।

Comments
English summary
A lady calls Ratan Tata Chhotu on Instagra this how he replies.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X