क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Viral Video:शेरों के ऊपर छलांग लगाकर भाग निकली भैंस

Google Oneindia News

नई दिल्ली- बचपन से हम सुनते हैं आए हैं कि शेर जंगल का बादशाह होता है। लेकिन, कहावत है न कि एक चींटी भी हाथी को हराने के लिए काफी है। हम यहां एक ऐसा ही अजूबा वीडियो दिखा रहे हैं, जिसे देखने के बाद भी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। इस कहानी में आगे हम तेलंगाना की एक घटना का वीडियो भी दिखाएंगे कि लाठी लेकर तेंदुओं के बीच पहुंचे पुलिस वाले क्या अब वैसी गलती फिर कभी दोहराने के लिए तैयार होंगे। लेकिन, सबसे पहले वह घटना जिसमें किसी जीव के जिंदा रहने की ललक दिखती है। यह ऐसा समय होता है, जब जिंदा रहने के लिए प्राणी असंभव को भी संभव बना सकता है। ये दोनों वीडियो आईएफएस सुशांता नंदा ने शेयर किए हैं। नंदा जंगल के ऐसे रोमांचित कर देने वाली कई वीडियो शेयर चुके हैं, जो जंगल के बाहर की दुनिया के लिए भी बहुत ही रोमांचक साबित हुए हैं।

शेरों के ऊपर छलांग लगाकर भाग निकली भैंस

शेरों के ऊपर छलांग लगाकर भाग निकली भैंस

दरअसल, भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांता नंदा ने जो भैंस और शेरों वाला वीडियो शेयर किया है, ऐसे वीडियो बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। क्योंकि, यह सिर्फ संयोग ही है कि किसी को ऐसी तस्वीर अपने कैमरे में कैद करने का पूरे जीवन में कभी मौका मिल जाए। ओडिशा में तैनात नंदा शेरों की झुंड पर एक अकेली भैंस की जीत के लिए कैप्शन में लिखा है 'सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट'। इसल वीडियो में एक भैंस को आती देख शेरों के एक झुंड के दो शेर रास्ता रोककर खड़े हो जाते हैं। जब भैंस की नजर अचानक उन शेरों पर पड़ती है तो वह पीछे मुड़कर भागने की नहीं सोचती, बल्कि उनका सामना करते हुए एक ही छलांग में उनके ऊपर से कूदकर बच निकलती है। अपने इलाके में ऐसी फजीहत देखकर कई शेर उस भैंस के पीछे टूट पड़ते हैं, लेकिन कहते हैं कि जिनमें हिम्मत होती है, उसे ही ऊपर वाले की भी मदद मिलती है। यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और उनके ट्वीट को खबर लिखे जाने तक करीब 5 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।

कई शेरों पर भारी एक अकेली भैंस बेचारी

भैंस और शेरों की जंग वाले वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, 'शेरों ने गौरव में कभी भी इस तरह की जोरदार छलांग की उम्मीद नहीं की होगी। सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट। सबसे बड़ी बात कि शेरों के कामयाब शिकार की दर 30 फीसदी ही है। ' भैंस दो शेरों के ऊपर से तो कुद कर निकल ही गई थी, जब कई शेरों ने उसे घेरने की कोशिश की तो उसने देखते ही देखते नदी में छलांग लगा दी और शेर अपनी पूरी ताकत लगाने के बावजूद उसका कुछ भी बिगाड़ नहीं सके।

लाठी से तेंदुआ भगाने का नतीजा

ट्विटर पर ही एक वीडियो उन्होंने तेलंगाना की साझा की है, जिसमें कुछ पुलिस वाले हाथों में लाठी लेकर तेंदुए के पास पहुंच गए थे। पता नहीं उन्होंने ऐसा क्यों सोचा कि तेंदुआ उनपर हमला नहीं करेगा। लेकिन, उनकी सोच गलत साबित हुई और तेंदुए ने अचानक पुलिस वालों पर हमला कर दिया। उन पुलिस वालों में से दो को चोटें आई हैं और तेंदुए को काफी मशक्कत के बात पकड़ लिया गया है। लेकिन, जिस तरह से तेंदुए ने हमला किया, मामला बिगड़ भी सकता था।

इसे भी पढ़ें- VIDEO: 'भैंस का बदला' जुल्म करने वाले लड़कों को भैंस ने ऐसे सिखाया सबकइसे भी पढ़ें- VIDEO: 'भैंस का बदला' जुल्म करने वाले लड़कों को भैंस ने ऐसे सिखाया सबक

Comments
English summary
A buffalo shattered the pride of lions in the dense forest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X