क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कास्‍टिंग काउच पर बोली एक्‍ट्रेस- एक बड़े डायरेक्‍टर ने अप्रोच किया था, जांघों पर हाथ फेरा और...

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड हो या टॉलीवुड या फिर राजनीति, इन दिनों कास्‍टिंग काउच ने हाहाकार मचा रखा है। इसी बीच एक्‍ट्रेस शमा सिंकदर ने इस संबंध में बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि बड़े डायरेक्‍टर्स ने उन्हें कास्टिंग काउच के लिए अप्रोच किया था और जब उन्‍होंने मना कर दिया तो एक बड़े फिल्‍म से हाथ धो बैठीं। आगे की बात करने से पहले आपको बता दें कि शमा सिंकदर 'यह मेरी लाइफ है' टीवी शो में पूजा के किरदार से सुर्खियों में आई थीं। उसके बाद उन्‍होंने एक या दो फिल्‍में कीं और फिर कुछ दिनों पहले विक्रम भट्ट के एक सीरिज में नजर आईं थीं। इस शॉर्ट फिल्म में उन्होंने सेक्स एडिक्टेड महिला का किरदार निभाया था। जल्द ही वह एक नई शॉर्ट फिल्मों में नजर आएंगी। शमा सिकंदर लंबे समय से इंडस्‍ट्री में हैं लेकिन अभी तक उन्‍हें कोई बड़ा ब्रेक नहीं मिला। इसके पीछे का कारण वो डायरेक्‍टर्स के आगे समझौता न करना ही एक वजह मानती हैं।

थोड़ा बहुत सबको सामना करना पड़ता है

थोड़ा बहुत सबको सामना करना पड़ता है

सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में शमा ने ये बातें बताईं। कास्टिंग काउच के सवाल पर वह बोलीं कि बड़े स्तर पर तो नहीं, लेकिन थोड़ा-बहुत सबको करना पड़ता है। मेरे पिता जी मेरे साथ हर मीटिंग में जाते थे, तो बहुत लोगों की हिम्मत नहीं होती थी। यह ग्लैमर लाइन है। मैं इस बात से इन्कार नहीं करूंगी कि यहां यह नहीं होता है। इस लाइन पर मीडिया की नजर होती हैं, तो वह बाहर आ जाता है।

मां बाप ने सिखया था इज्‍जत से काम मिले तो ही करना

मां बाप ने सिखया था इज्‍जत से काम मिले तो ही करना

आगे बताती हैं कि मेरे मां-बाप ने सिखाया कि इज्जत से काम मिले, तो ही करना। हां, मैंने बड़े-बड़े डायरेक्टर्स के सामने इन चीजों का सामना किया है। शायद इसी वजह से मेरे पास बड़ी फिल्में नहीं हैं। 12 साल की थी। मीटिंग्स में जाती थी, तो कई बार मुझे पता नहीं चलता था कि उसका मतलब क्या है। अगर मेरी जांघों पर कोई हाथ रखता था, तो मैं नहीं समझ पाती थी। लोगों के उम्रदराज होने पर मुझे लगता था कि वह अंकल ही तो हैं। लेकिन जब गड़बड़ लगती, तो मैं उनकी बातें सुनती और स्माइल पास कर चली जाती थी।

शमा ने शेयर किया एक वाकया

शमा ने शेयर किया एक वाकया

शमा ने इसी से जुड़ा एक वाकया भी बताया। कहा कि मैंने एक बार एक बड़े डायरेक्टर से उनके साथ काम करने की इच्छा जताई। उन्होंने मुझे साइन कर लिया, लेकिन शूट के दिन वह अपनी बात से पलट गए। बोले- प्रड्यूसर ने किसी और को चुन लिया है। तुम्हें पता है इस रोल के लिए कितनी बड़ी एक्ट्रेस आ रही हैं। तुम्हें इसके लिए कुछ करना होगा। मैं समझ रही थी कि वह क्या कहना चाह रहे थे। जवाब में वह बोलीं, सर आपके लिए मेरे मन में पहले बहुत इज्जत थी, लेकिन अब वह बिल्कुल भी नहीं बची।

 शमा सिंकदर का छोटा सा परिचय

शमा सिंकदर का छोटा सा परिचय

शमा सिकंदर ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। करीब 5 साल पहले शमा बायपोलर डिसऑर्डर (एक तरह की मानसिक बीमारी) का शिकार थीं। शमा के मुताबिक इस बीमारी से तंग आकर एक बार उन्होंने सुसाइड की कोशिश भी की थी। शमा ने 'ये मेरी लाइफ है' (2003), 'सेवन' (2011) और 'बालवीर' (2014) चुनिंदा सीरियल्स में काम किया हैं। उन्होंने फिल्म 'प्रेम अगन' (1998), 'मन' (1999), 'अंश' (2002), 'धूम धड़ाका' (2008) में भी एक्टिंग की है।

इसे भी पढ़ें- सिर्फ नहाने में करोड़ों खर्च करती है ये खूबसूरत महिला, एक रात रुकने का खर्चा 20 लाखइसे भी पढ़ें- सिर्फ नहाने में करोड़ों खर्च करती है ये खूबसूरत महिला, एक रात रुकने का खर्चा 20 लाख

Comments
English summary
A big Director tried to do Casting Couch with Actress Shama Sikander.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X