क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तमिलनाडु की राजनीति में रजनीकांत के सामने हैं द्रविड़ मुद्दा और गैर तमिल होने की चुनौती

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दक्षिण भारत की राजनीति में जिस तरह से सुपरस्टार रजनीकांत ने एंट्री का ऐलान किया है उसके बाद यहां डीएमके और एआईएडीएमके लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। रजनीकांत एकलौते ऐसे स्टार नहीं है जिन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम रखा है, उनसे पहले एमजी रामचंद्रन व जयललिता भी बड़े पर्दे के बाद राजनीति में आ चुकी हैं और राजनीति में भी शीर्ष स्थान हासिल किया है। ऐसे में रजनीकांत के सामने यह बड़ी चुनौती है कि क्या वह पूर्व के नेताओं की तरह से सफलता हासिल कर सकते हैं। रजनीकांत की राजनीति में एंट्री से सबसे बड़ी चुनौती दोनों स्थानीय दल डीएमके व एआईएडीएमके के सामने खड़ी हुई है, दोनों ही दल द्रविड़ मुद्दे पर राजनीतिक करते हैं, लिहाजा इस मुद्दे पर रजनीकांत का रुख काफी अहम रहने वाला है। जिस तरह से दोनों दल द्रविड़ मुद्दे की राजनीति के दम पर लोगों में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं, ऐसे में रजनीकांत के लिए इस मुद्दे से इतर अपनी पहचान बनाना आसान काम नहीं है।

रजनीकांत के खाते में 16 फीसदी वोट

रजनीकांत के खाते में 16 फीसदी वोट

हालांकि रजनीकांत के अलावा सुपरस्टार कमल हासन ने भी राजनीति में आने का ऐलान कर दिया है और दोनों ही नेताओं के ऐलान के बाद नजदीकी भी देखने को मिली है। जिस तरह का रुख रजनीकांत ने कमल हासन के साथ दिखाया है उससे माना जा रहा है कि आने वाले समय में वह कमल हासन के साथ हाथ मिला सकते हैं। हाल में एक टीवी चैनल ने सर्वे कराया जिसमे यह बात निकलकर सामने आई थी कि 16 फीसदी लोगों का समर्थन रजनीकांत को प्राप्त है, लेकिन अगर एमजीआर व जयललिता की बात करें तो उन्हें 35-37 फीसदी वोट मिलते आए हैं।

आसान नहीं है सफर

आसान नहीं है सफर

यहां गौर करने वाली बात यह है कि तमिलनाडु की राजनीति में अपनी पकड़ बनाने में एमजीआर ने 24-25 वर्ष का सफर तय किया, पहले वह कांग्रेस और फिर डीएमके में शामिल हुए, इसके बाद वह प्रदेश के मुख्यमंत्री बने, वहीं जयललिता को एमजीआर के साथ होने का लाभ मिला और उन्होंने उनकी विरासत के तौर पर खुद को तमिलनाडु की राजनीति में स्थापित किया।

यह इतिहास काफी दिलचस्प

यह इतिहास काफी दिलचस्प

रजनीकांत की बड़े पर्दे पर लोकप्रियता से हर कोई वाकिफ है, लेकिन तमिलनाडु में द्रविड़ मुद्दा हमेशा से हावी रहा है, मैसूर में मराठी परिवार में रजनीकांत का जन्म हुआ है, ऐसे में उनके लिए उनके लिए द्रविड़ राजनीति में खुद को मजबूत करना आसान नहीं होगा। अभी तक के तमिलनाडु के इतिहास की बात करें तो दूसरे राज्यों से तमिलनाडु में आकर बसे नेता ही मुख्यमंत्री बने हैं लेकिन एक बात खास यह रही है कि ये सभी लोग तमिल थे। राज्य में 25-30 फीसदी आबादी गैर तमिल है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रजनीकांत बड़े पर्दे की तरह राजनीति के मैदान में भी शीर्ष स्थान हासिल कर सकते हैं या नहीं।

इसे भी पढ़ें- कृष्ण, बावर्ची के बाद अब तेजप्रताप बने राजमिस्त्री, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

Comments
English summary
A big challenge for Rajnikantप in the Tamilnadu Politics of Dravid. He will have to prove himself in the Dravid dominant politics of TN.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X