क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एनजीओ ने कहा, क्रूरता है गाय का दूध पीना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में गौरक्षा से जुड़ी बहसों और विवादों के बीच एक नई बहस ने जन्म लिया है। एक एनजीओ ने कहा है कि गाय का दूध पीना गायों के प्रति क्रू​रता है।

Drinking cow milk is extremely cruel, says Delhi NGO

उरी अटैक : एक शहीद के मां-बाप, भाई और दोस्त की मार्मिक दास्तां, जिसे पढ़कर रो पड़ेंगे आपउरी अटैक : एक शहीद के मां-बाप, भाई और दोस्त की मार्मिक दास्तां, जिसे पढ़कर रो पड़ेंगे आप

यह है दूध को लेकर मान्यता

दूध को भारत में सभी बी​मारियों के इलाज के प्रतीक के रूप में माना जाता है। इतना ही नहीं, यहां गाय के दूध या उससे बने उत्पादों के सेवन को भारत की समृद्धता का ​परिचायक माना जाता है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि श्वेत क्रांति से पहले तक भारत में दूध काफी महंगा होता था।

'दूध पेय पदार्थ नहीं होना चाहिए'

दिल्ली के फेडरेशन आॅफ इंडियन एनिमल प्रोटेक्शन आॅर्गनाइजेंशंस यानी एफआईएपीओ के मुताबिक, दूध का पेय पदार्थ के रूप में सेवन करना स्वास्थ्य के लिए अनावश्यक है। यह एनजीओ अगले सप्ताह एक आॅनलाइन अभियान 'डोंट गेट मिल्क्ड' लॉन्च करेगा। यह आधुनिक डेयरी उपभोक्ताओं और जानवरों के बीच रिश्ते को शोषक मानता है और इसे बदलना चाहता है।

कावेरी विवाद : इस दुल्हन को शादी से एक दिन पहले उठानी पड़ीं कई मुसीबतेंकावेरी विवाद : इस दुल्हन को शादी से एक दिन पहले उठानी पड़ीं कई मुसीबतें

दूध उत्पादन है शोषण की वजह

एनजीओ का कहना है कि दूध और दूध उत्पादों की मांग काफी बढ़ी है और इसके लिए डेयरी व्यवसायी पशुओं पर क्रूरता करते हैं। इसके बगैर यह संभव नहीं है।

मां से ​अलग करते हैं बछड़ा

एक अंग्रेजी वेबसाइट को इस एनजीओ ने निदेशक अर्पण शर्मा ने बताया कि,'जैसे ही बछड़ा पैदा होता है, उसे मां से अलग कर दिया जाता है। यह दोनों ही जानवरों के लिए विनाशकारी है। मादा बछड़े को जीने दिया जाता है क्योंकि वे दूध देती हैं जबकि ज्यादातर नर बछड़े सड़क पर छोड़ दिया जाता है या उन्हें बूचड़खानों में बेच दिया जाता है।'

पाकिस्तान से निर्वासित बुगती को भारत दे सकता है शरणपाकिस्तान से निर्वासित बुगती को भारत दे सकता है शरण

डेयरी वाले करते हैं यह अवैध काम

शर्मा के अनुसार,'बच्चों से दूरी के बाद मां के दूध उत्पादन पर असर पड़ता है और इसे बढ़ाने के लिए हार्मोन आॅक्सीटोन इंजेक्ट किया जाता है। यह अवैध होने के बावजूद सभी डेयरी वाले इस्तेमाल करते हैं।'

कैसे बर्दाश्त करते हैं गाय के प्रति क्रूरता?

उनके मुताबिक, जब मादा बछिया बड़ी हो जाती है तो उसे कृत्रिम तरीके से गर्भवती किया जाता है। वे कहते हैं कि अगर गाय वाकई हमारी माता है और हम लोग ऐसा मानते हैं तो फिर हम गाय के प्रति इन क्रूर प्रक्रियाओं को बर्दाश्त कैसे कर सकते हैं जो ​कि बलात्कार से कम नहीं?

Comments
English summary
Drinking cow milk is extremely cruel, says Delhi NGO. देश में गौरक्षा से जुड़ी बहसों और विवादों के बीच एक नई बहस ने जन्म लिया है। एक एनजीओ ने कहा है कि गाय का दूध पीना गायों के प्रति क्रू​रता है।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X