दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जासूसी काण्ड में अहम कड़ी शोएब को पुलिस ने किया अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने शोएब नाम के जासूस को गिरफ्तार किया है जो महमूद अख्तर के साथ काम करता था।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान उच्चायोग में कर्माचारी महमूद अख्तर के साथ काम करने वाले शोएब को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस रवीन्द्र यादव के अनुसार शोएब इस मामले की महत्वपूर्ण कड़ी था।

बृहस्तपतिवार को अख्तर के एक जासूसी मामले में पकड़े जाने के बाद पुलिस ने तीन और गिरफ्तारियां की।

india

मौलाना रमजान और सुभाष जंगीर को पुलिस ने राजस्थान में गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने शोएब को गिरफ्तार किया।

पाक सेना में हवलदार था हाई कमीशन में तैनात जासूस अख्‍तरपाक सेना में हवलदार था हाई कमीशन में तैनात जासूस अख्‍तर

यादव के अनुसार इनका जाल बीचे 3-4 सालों से फैला हुआ था। जो तीन जासूस पकड़ गए हैं, वो बहुत ही मंझे हुए समूह में काम कर रहे थे।

की जा रही है पूछताछ

उन्होंने आगे कहा कि शोएबा वीजा एजेंट था और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। वो 6 बार पाकिस्तान गया है। उसकी मां और अन्य रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं और उसके संपर्क सीमा पार भी हैं।

जासूसी की बात पर बोला पाक, झूठ बोल रहा है भारतजासूसी की बात पर बोला पाक, झूठ बोल रहा है भारत

यादव ने कहा कि जब शोएब की गिरफ्तारी होने वाली थी, उसके कुछ देर पहले वो सारे सबूत मिटाने की फिराक में था। हालांकि वो सबूत मिटाने में कामयाब नहीं हो सका।

ये है मामला

बता दें कि पाकिस्‍तान उच्‍चायुक्‍त के स्‍टाफ को रक्षा संबंधी अहम दस्‍तावेजों को चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्‍टाफ को पुलिस ने जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

बता दें कि बृहस्पतिवार को दिल्‍ली पुलिस के ऑफिसर रविंद्र यादव ने इस मामले में कई अहम जानकारियां दीं।

पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को दिया 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेशपाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को दिया 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश

उन्होंने बताया था कि अख्‍तर ने शुरुआत में खुद को भारतीय नागरिक बताया था। इसे साबित करने के लिए अपने पास मौजूद फर्जी आधार कार्ड भी दिखाया

यादव के मुताबिक अख्‍तर पाक सेना की बलूच रेजीमेंट में था।

इसके बाद उसे आईएसआई ने अपने यहां पर रखा और फिर वह हाई कमीशन में वीजा डिपार्टमेंट में काम करने लगा था। उच्‍चायुक्‍त के इस कर्मी को भारत ने देश वापस लौटने का आदेश दिया है।

महमूद के साथ दो भारतीयों रमजान और सुभाष को भी गिरफ्तार किया गया है।

Comments
English summary
The Delhi police say that Shoaib who was working for Mehmood Akthar, the staffer in the Pakistan high commission was operating since the past 3 to 4 years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X