क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#9pm9minute: पीएम की अपील पर पूरे देश ने जलाया दीपक, देखिए तस्वीरें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर एक बार फिर पूरे देश ने रविवार की रात ठीक 9 बजे विश्व को एकजुटता और सकारात्मकता का संदेश दिया। एक वीडियो संदेश में पीएम मोदी द्वारा की गई अपील पर पूरे देश ने अमल किया और घरों की लाइटें बंद कर दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाए। रविवार को जनता कर्फ्यू के बाद भारत एक बार फिर ऐतिहासिक घटना का गवाह बना है। सोशल मीडिया पर देश के हर कोने से लोग मोमबत्ती और दीये के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में अपनी उपस्थिती दर्ज करा रहे हैं। आइए आपको ले चलते हैं ऐसे ही खूबसूरत तस्वीरों के सफर पर...

राष्ट्रपति ने दीप जलाकर दिया एकजुटता का संदेश

राष्ट्रपति ने दीप जलाकर दिया एकजुटता का संदेश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने, भारत की प्रथम महिला व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रात्रि 9 बजे मोमबत्ती जलाकर, सभी देशवासियों की सामूहिक एकजुटता और सकारात्मकता का परिचय दिया। COVID-19 का सामना करने में हर भारतीय के अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प के लिए राष्ट्रपति ने सभी का आभार व्यक्त किया।

पीएम मोदी ने किया दीप प्रज्वलित

पीएम मोदी ने किया दीप प्रज्वलित

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने प्रधानमंत्री आवास पर दीप जलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास की सभी बत्तियां बुझाई गईं थीं। सिर्फ पीएम मोदी की के दीये दिखाई दिए।

पीएम मोदी की मां हीराबेन ने भी जलाया दीपक

पीएम मोदी की मां हीराबेन ने भी जलाया दीपक

कश्मीर से कन्याकुमारी तक मनी इस नौ मिनट की दीवाली में पीएम मोदी की मां हीराबेन का उत्साह भी देखने लायक था। उन्होंने अपने निवास स्थान की सभी लाइटें बंद कर दीया जलाया। 22 मार्च, 2020 को जनता कर्फ्यू के दौरान भी उन्होंने थाली बजाकर कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद किया था।

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने जलाए दीप

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने जलाए दीप

उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने घर 'एंटीलिया' में मोमबत्ती और मिट्टी के दीपक जलाए। इस दौरान 'एंटीलिया' की सारी लाइटों को बंद कर दिया गया था, ऐसा पहली बार था जब मुकेश अंबानी के घर में सिर्फ दीयों की रोशनी थी। कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई को चिह्नित करने के लिए रविवार रात 9 मिनट के लिए मुकेश अंबानी ने अपने घर की लाइटें बंद कर दी थी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह परिवार के साथ जलाए दीप

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह परिवार के साथ जलाए दीप

पीएम मोदी की अपील के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने घर की लाइटें 9 मिनट के लिए बंद कर दीं और परिवार के साथ मिट्टी के दीपक जलाए। राजनाथ सिंह ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर्स और नर्सों को धन्यवाद दिया है।

अमित शाह ने जलाए दीये

अमित शाह ने जलाए दीये

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर सभी लाइट बंद करने के बाद मिट्टी के दीपक जलाए। आज पूरा देश पीएम की अपील पर रात 9 बजे 9 मिनट के लिए सभी घरों की लाइट बंद कर दी और मोमबत्ती, दीया और टॉर्च जलाए।

सचिन तेंदुलकर ने स्वच्छता योद्धाओं का किया धन्यवाद

सचिन तेंदुलकर ने भी अपने पूरे परिवार के साथ दीप जलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एकजुटता का संदेश दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मेरा परिवार और मैं निस्वार्थ स्वच्छता योद्धा का शुक्रिया अदा करते हैं जो हमारे आसपास और अस्पतालों की सफाई कर रहे हैं, प्रभावित क्षेत्रों कीटाणु रहित करते हैं। आइए हम अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करके अपने बुजुर्गों की देखभाल करने की प्रतिज्ञा करें।'

बॉलीवुड से भी सामने आईं तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, कृति सनोन और रवीना टंडन, ने अपने घरों की लाइटों को 9 मिनट के लिए बंद कर दिया। इस दौरान सभी ने पीएम मोदी की अपील पर दीये और मोमबत्तीयां मोमबत्तियां जलाईं।

बच्चों ने भी पीएम की अपील पर किया अमल

बच्चों ने भी पीएम की अपील पर किया अमल

पीएम मोदी की अपील पर रविवार की रात 9 बजे पूरा देश एकजुट हो गया। इस 9 मिनट की दीवाली में हर उम्र के लोगों ने भाग लिया। क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग, हर कोई अपने प्रधानमंत्री की अपील पर अमल करते हुए घरों लाइटें बंद की और दीप जलाए।

आसमान से ऐसा था नाजारा

जब पूरा देश कश्मीर से कन्याकुमारी तक कोरोना वायरस के खिलाफ 9 मिनट की दीवाली मना रहा था उस समय आसमान से भारत की धरती का नाजारा देखते ही बन रहा था। सभी इमारतों की लाइटें बंद होने के बाद सिर्फ सड़कों पर ही उजाला दिखाई दे रहा था।

यह भी पढ़ें: कोरोना के खौफ में चिमटे से चेक पकड़ रहे बैंक कर्मी, ऑनंद महिंद्रा ने साझा किया वीडियो

Comments
English summary
9pm9minute whole country lit lamps on PM appeal see photos
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X