क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पहली डोज ले चुकी 97 साल की दादी के इस संदेश ने जीता लोगों का दिल, वीडियो हो रहा है वायरल

Google Oneindia News

नई दिल्ली, मई 10। देश में कोरोना संकट के बीच टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण चल रहा है, लेकिन कई लोगों के मन में अभी भी वैक्सीन को लेकर संशय देखने को मिल रहा है। कई लोग ऐसे हैं, जो भ्रम के चलते वैक्सीन लगवाने के लिए घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि इन लोगों के मन से वैक्सीन के प्रति जो डर है, उसे दूर किया जाए। इस काम को हर कोई व्यक्ति अपने-अपने स्तर पर कर भी रहा है। इसी दिशा में 97 साल की एक महिला ने वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद सभी लोगों से अपील की है कि बिना डर के वैक्सीन जरूर लगवाएं।

Old Lady

बुजुर्ग महिला ने की लोगों से अपील

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो पिछले कई दिनों से वायरल हो रहा है, जिसमें 97 साल की एक बुजुर्ग महिला सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील कर रही हैं कि वैक्सीन जरूर लगवाएं। वीडियो में बुजुर्ग महिला का कहना है कि उन्होंने वैक्सीन की पहली डोज 9 मार्च को ली थी और अब वो दूसरी डोज लगवानी की तैयारी कर रही हैं। महिला का कहना है कि पहली डोज लेने के बाद से उन्हें अभी तक ना तो नुकसान हुआ है और ना ही वैक्सीन लगवाते वक्त किसी तरह का दर्द हुआ था।

वैक्सीन को लेकर मन में डर ना रखें

बुजुर्ग महिला का कहना है कि वो वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद बहुत अच्छा फील कर रही हैं। उन्होंने कहा कि टीका लगवाते वक्त ना तो दर्द हुआ था और ना ही कोई साइड इफेक्ट हुआ। महिला के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वैक्सीन को लेकर कई तरह के भ्रम फैलाए जा रहे हैं। इसकी वजह से लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए महिला का कहना है कि वैक्सीन को लेकर किसी तरह का डर मन में ना रखें। ये आपके लिए और आपके आसपास मौजूद बाकी लोगों के लिए बहुत अच्छा है।

ये भी पढ़ें: वैक्सीन की कमी से आखिर क्यों जूझ रहा भारत, विशेषज्ञों ने गिनाए कई कारण, जानें

Comments
English summary
97-year-old Lady appeal to people after taken the first dose, get the vaccine without fear
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X