
भारत में 90 फीसदी वयस्क आबादी को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन
नई दिल्ली, 04 जुलाई: कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन ही एक उपाय है। यहीं कारण है कि केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीनेशन का लगातार अभियान चला रही है। वहीं अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को कहा कि भारत की 90 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन लग चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विटर पर एक मैसेज शेयर कर इसे एक "असाधारण उपलब्धि" कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी जी के सबका साथ, सबका प्रयास के मंत्र के साथ भारत अपनी 90 प्रतिशत वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण लगवा चुका है। उन्होंने लिखा हम एक साथ महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतेंगे!
बता दें स्वास्थ्य मंत्री का ये बयान तब आया है जब भारत में रविवार को 16,135 नए कोरोनावायरस संक्रमण दर्ज किए, जिससे COVID-19 मामलों की कुल संख्या 4,35,18,564 हो गई। इसके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 1,13,864 हो गए। कोविड -19 मामलों में बढ़ोत्तरी को देखकर चेन्नई में पब्लिक प्ले पर मास्क अनिवार्य किया गया है।
महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे विधानसभा में अपने मृत बच्चों को याद कर हुए भावुक, देखें वीडियो