क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिना बेहाश किए 9 साल की लड़की का ब्रेन सर्जरी करते रहे डॉक्‍टर्स, वो मजे में बजाती रही पियानो

Google Oneindia News

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर में डॉक्‍टरों ने एक अलग तरीके का ऑपेरशन किया है। यकीन मानिए इसे जानकर आप थोड़ी हैरानी होगी लेकिन गर्व भी होगा। यहां के बिरला अस्‍पताल में डॉक्‍टरों ने क्रेनियोटॉमी (कपाल छेदन) के जरिए ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही सौम्‍या का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान सौम्‍या पियानो बजाती रही। हैरान करने वाली बात ये है कि डॉक्‍टरों ने सौम्‍या को बेहोश तक नहीं किया।

बिना बेहाश किए 9 साल की लड़की का ब्रेन सर्जरी करते रहे डॉक्‍टर्स, वो मजे में बजाती रही पियानो

जानकारी के मुताबिक मुरैना जिले के बानमौर कस्बे में रहने वाली 9 साल की सौम्या को मिर्गी के दौरे आते थे। जांच में पता चला कि उसके सिर की हड्डी में ट्यूमर है। ट्यूमर उस हिस्से में था, जो बेहद नाजुक था और ओपन सर्जरी करने में बच्ची की जान का जोखिम था। इसमें बच्ची को पैरालाइसिस अटैक आने की भी संभावना थी। इसलिए डॉक्टरों ने बच्ची को बिना बेहोश किए उसके साथ लगातार बातचीत की और उसे पियानो बजाने के लिए दिया।

डॉक्टरों ने अवेक क्रेनियोटोमी यानी (कपाल छेदन) प्रक्रिया से हड्डी में छेद कर ट्यूमर निकाल दिया। सौम्या का ऑपरेशन बिरला अस्पताल में हुआ था। डॉक्टरों ने बच्ची के डिस्चार्ज होने के बाद उसके फोटो को शेयर किया है। न्यूरो सर्जन डॉ अभिषेक चौहान ने बताया कि अवेक क्रेनियोटोमी पद्धति से ऑपरेशन करने पर मरीज को बेहोश करने की बजाय केवल सर्जरी वाले भाग को सुन्न कर दिया जाता है। ऑपरेशन के दौरान मरीज को कोई दिक्कत तो नहीं है, यह जानने के लिए बच्ची से ऑपरेशन के दौरान पियानो बजाने के लिए कहा और स्टाफ भी लगातार उससे बात करता रहा। इस तरह ब्रेन के उपयोगी हिस्से को क्षति पहुंचाए बिना ट्यूमर निकाल दिया गया। अब बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है।

जानिए क्‍या थी एक्‍ट्रेस आर्या बनर्जी के मौत की असली वजह, पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया सबकुछजानिए क्‍या थी एक्‍ट्रेस आर्या बनर्जी के मौत की असली वजह, पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया सबकुछ

Comments
English summary
9-year-old girl playing piano, doctor continues brain surgery in Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X