क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

9 PM for 9 mins: तेजप्रताप ने मां राबड़ी के साथ जलाई लालटेन, बोले- मंजिल आएगी नजर साथ चलने से...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश में लोगों ने 5 मार्च की रात 9 बजे अपने घरों की लाइट को बंद करके 9 मिनट के लिए दीए, मोमबत्ती, टार्च जलाकर रोशनी की, प्रधानमंत्री आवास में खुद पीएम मोदी ने भी दीपक जलाए, एकता के इस दीप पर्व पर मोदी सरकार के विरोधीगण भी सरकार के साथ खड़े नजर आए, जी हां, यहां बात हो रही है राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव की, बता दें कि कल पीएम की अपील पर पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर लालटेन जलाई, बता दें कि लालटेन राजद का चुनाव चिन्‍ह भी है।

Recommended Video

Bihar: PM Modi के समर्थन में आए Tej Pratap Yadav, मां Rabri Devi संग जलाई लालटेन | वनइंडिया हिंदी
तेज प्रताप ने जलाई लालटेन

तेज प्रताप ने जलाई लालटेन

लालू के लाल तेज ने ट्विटर पर तस्‍वीरें साझा की हैं, उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि यूं ही कट जाएगा सफर साथ चलने से, मंजिल आएगी नजर साथ चलने से... हम हर उस शख्स के साथ खड़े हैं जो इस भयावह महामारी की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं, COVID-19 के अधंकार को भगाएंगे, लालटेन हीं जलाएंगे।

यह पढ़ें: शाहरुख के ऐलान पर CM केजरीवाल ने किया रिएक्ट, तो बोले किंग खान- Thank you मत करो, हुक्म करोयह पढ़ें: शाहरुख के ऐलान पर CM केजरीवाल ने किया रिएक्ट, तो बोले किंग खान- Thank you मत करो, हुक्म करो

कोरोना से संघर्ष में एकजुट हुआ देश

मालूम हो कि पीएम मोदी ने दिए भी अपने आवास पर दिए जलाए। इसके साथ ही उन्होंने ये खास श्लोक शेयर किया था, पीएम मोदी ने अपने Twitter पर लिखा, शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा । शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥

 पूरा देश पीएम मोदी के साथ दिखा

पूरा देश पीएम मोदी के साथ दिखा

पीएम मोदी की अपील के बाद पूरा देश पीएम मोदी के साथ दिखा, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत के हर कोने में लोगों ने दीये जलाए. वहीं कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने भी दीये जलाए. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित कई बीजेपी नेताओं ने दीप जलाकर एकजुटता का संदेश दिया।

देश में कोरोना वायरस से अब तक कुल 79 मौतें हुई हैं...

देश में कोरोना वायरस से अब तक कुल 79 मौतें हुई हैं...

आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से दुनिया के करोड़ों लोग प्रभावित हुए हैं। दुनियाभर में वायरस के कारण 64 हजाार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 12 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। भारत में अब तक संक्रमण के कुल 3374 मामले सामने आए हैं और यह संख्या तेजी से बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 472 नए संक्रमित मामलों की पुष्टी हुई है। देश में कोरोना वायरस से कुल 79 मौतें हुई हैं तो वहीं, 267 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

यह पढ़ें: COVID19: मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे की सोसायटी में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, अपार्टमेंट सीलयह पढ़ें: COVID19: मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे की सोसायटी में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, अपार्टमेंट सील

Comments
English summary
Rabri Devi & Tej Pratap Yadav lit lanterns at their residence in Patna, y'day. PM Modi had appealed to people to switch off all lights of houses at 9 PM for 9 mins & light candle, 'diya' or mobile's flashlight, to mark fight against corona.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X