क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पल्स पोलियो ड्रॉप की दो बूंद पीने से 9 माह की बच्‍ची की मौत

Google Oneindia News

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 9 माह के एक नवजात शिशु की कथित तौर पर पोलियो की दवा पीने से मौत हो गई है। इसके बाद से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। बांदा के डीएम एच लाल ने कहा, ''यह दुखद है। ऐसी घटना पहली बार हुई है। मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी''। परिजनों की शिकायत पर सीएमओ डॉ. संतोष कुमार ने संबंधित वायल (दवा की शीशी) को जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया।

पल्स पोलियो ड्रॉप की दो बूंद पीने से 9 माह की बच्‍ची की मौत

उन्होंने कहा कि दो डॉक्टरों के पैनल से बच्ची का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सीएमओ बताया कि पोलियो की दवा पूरी तरह सुरक्षित है, किन कारणों से इस बच्ची की जान गई है उसकी जांच कराई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बांदा के शंभू नगर निवासी अधिवक्ता सूर्य कुमार शुक्ला की नौ माह की बच्ची ईशिता को कल एएनएम ने घर जाकर पोलियो की दवा की दो बूंद पिलाई थी।

इसके कुछ देर बाद बच्ची की हालत बिगडने लगी। बच्ची की मां कौशिकी शुक्ला व अन्य परिजनों ने कचहरी में पिता को जानकारी दी। पिता जब तक बच्ची को जिला अस्पताल लेकर गया तब तक उसकी मौत हो गई। ड्यूटी पर तैनात डॉ. विनीत सचान ने परीक्षण करने के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों का आरोप था कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ थी, उसे किसी तरह की परेशानी नहीं थी। बच्ची की मौत के बाद जिलाधिकारी हीरालाल पीडि़त परिजनों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि वह पूरे मामले की जांच कराएंगे।

Read Also- सुहागरात पर सामने आई पति की नपुंसकता, सेक्‍स वर्कर बता पोस्‍ट कर दी प‍त्‍नी की न्‍यूड फोटो-वीडियो

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में पोलियो की दवा में टाईप-2 विषाणु मिलने का मामला सामने आया था। यह दूषित दवा तीन राज्यों के बच्चों को पिला भी दी गई थी। इसमें महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश शामिल थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने खुद इसकी पुष्टि की थी। बाद में मंत्रालय ने तीनों राज्यों को परामर्श जारी कर सुनिश्चित करने के लिए कहा कि पोलियो निगरानी टीमें उन बच्चों का पता लगाएं जिन्हें दूषित बूंदें पिलाई गईं।

Comments
English summary
Uttar Pradesh: 9-month-old baby dies after allegedly been given polio drops in Banda.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X