क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुकमा हमले के मास्टरमाइंड की हुई पहचान, पुलिस ने रखा है 25 लाख का इनाम

मडवी हिडमा उर्फ हिडमन्ना की उम्र 26 साल है। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक वह सुकमा में जंगरगुंडा इलाके के पलोडी गांव का रहने वाला है

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। सुकमा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले को अंजाम देने वाले मास्टर माइंड की पहचान हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, इस हमले के पीछे कुख्यात नक्सली मडवी हिडमा उर्फ हिडमन्ना का हाथ है। यह वही नक्सली है जिस पर पुलिस ने 25 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है। हिडमा पिछले साल सीआरपीएफ दल पर हुए हमले में भी शामिल था। खुफिया एजेंसियों के मुातबिक नक्सली कमांडर हिडमा केी लोकेशन का सही पता अब तक नहीं लगा पाया है क्योंकि वह बार-बार इन इलाकों में अपनी पोजिशन बदलता रहता है।

ये है सुकमा नक्सली हमले का मास्टरमाइंड 'हिडमा'

ये है सुकमा नक्सली हमले का मास्टरमाइंड 'हिडमा'

मडवी हिडमा उर्फ हिडमन्ना की उम्र 26 साल है। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक वह सुकमा में जंगरगुंडा इलाके के पलोडी गांव का रहने वाला है। इस इलाके में उसे हिडमालु, और संतोष के नाम से भी जाना जाता है। बीते करीब एक दशक के दौरान उसका खौफ इस कदर फैला कि अब वो इस इलाके का मोस्ट वॉन्टेड नक्सली है। पुलिस ने उसपर 25 लाख रुपए का इनाम रखा है।

गुरिल्ला लड़ाई में उसे महारत हासिल है

गुरिल्ला लड़ाई में उसे महारत हासिल है

माना जाता है कि गुरिल्ला लड़ाई में उसे महारत हासिल है। यही वजह है कि उसे पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) की बटालियन-1 का कमांडर बनाया गया है। इस बटालियन के तहत नक्सलियों की तीन यूनिट्स काम करती है। ये बटालियन सुकमा और बीजापुर में सक्रिय है, इसके अलावा हिडमा माओवादियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) का भी सदस्य है।

करीब 150 नक्सलियों ने मिलकर इस हमले को अंजाम दिया है

करीब 150 नक्सलियों ने मिलकर इस हमले को अंजाम दिया है

बताया जा रहा है कि किस्टाराम कैंप से 212 बटालियन की टीमें गश्त में निकली थी। करीब सुबह साढ़े सात बजे नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरु कर दी। जानकारी के मुताबिक करीब 150 नक्सलियों ने मिलकर इस हमले को अंजाम दिया है। उन्होंने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की और कई विस्फोट भी किए। फोर्स और नक्सलियों के बीच हुई जमकर गोलीबारी में नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है।

<strong></strong>छत्तीसगढ़ नक्सली हमला: शहादत पर पीएम मोदी ने जताया दुख, परिवार के साथ खड़ा है देशछत्तीसगढ़ नक्सली हमला: शहादत पर पीएम मोदी ने जताया दुख, परिवार के साथ खड़ा है देश

Comments
English summary
9 CRPF men killed in Naxal triggered blast in Sukma, mastermind is hidma
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X