एक साल से बच्चों को घर में पढ़ाता था प्राइवेट टीचर, 8 साल की मासूम संग किया रेप
नई दिल्ली। बिहार के कठियार जिले में 8 साल की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार प्राइवेट ट्यूटर ने ही बच्ची के साथ रेप किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 3 मई की है जब आरोपी टीचर गोलू कुमार बच्ची को पढ़ाने के लिए उसके घर पर गया था। वह बच्ची के घर पर ही और भी बच्चों को पढ़ाता था। आरोपी शिक्षक 12वीं कक्षा का छात्र भी है।

एक साल से आ रहा था घर
पुलिस ने बताया कि जिस दिन यह घटना हुई उस दिन आरोपी ने अन्य छात्रों को डांटा और उन्हें घर से जाने को कहा जिसके बाद बच्ची घर पर अकेले थी। इस वक्त गोलू ने बच्ची के साथ रेप किया। बच्ची कक्षा 3 की छात्रा है। वहीं पीड़िता की बहन इस घटना की चश्मदीद है जिसने पूरी घटना को माता-पिता को बताया, जिसके बाद घरवालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पीड़िता की मां वीना देवी ने बताया कि हमे इस घटना की जानकारी तब मिली जब हमारी छोटी बेटी ने इसके बारे में बताया। यह प्राइवेट टीचर हमारे घर में पिछले एक साल से आ रहा था।
घरवालों ने दर्ज कराई एफआईआर
घटना के बाद बच्ची के माता-पिता ने पुलिस से इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद बच्ची का मेडिकल कराया गया, जहां इस बात की पुष्टि हुई की बच्ची के साथ रेप हुआ है। कुरसेला प्राइमरी हेल्थ सेंटर के डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल परीक्षण में बच्ची के साथ रेप की पुष्टि हुई है। मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी गोलू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है।
होगा स्पीडी ट्रायल
कटिहार के डीएसपी ने बताया कि हमने आरोपी गोलू कुमार को 8 साल की बच्ची के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। हम इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई करेंगे और पीड़िता को इंसाफ मिले इसका पूरा प्रयास करेंगे। हम मामले की जांच को जल्द पूरा करने के भी कोशिश करेंगे, जिससे कि यह मामला जल्द से जल्द निपट सके।
अधिक बिहार समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!