क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र में बिजली गिरने से आठ लोगों की हुई मौत

Google Oneindia News

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के कई जिलों में गुरुवार को मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से मराठवाडा के विभिन्न इलाकों में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। मराठवाडा इलाके के उस्मानाबाद, लातूर, नांदेड, हिंगोली और परभणी जिले के कुछ स्थानों में बारिश हुई है। उस्मानाबाद तहसील के वाणेवाडी में खेती करते समय बिजली गिरने से दो मजदूर महिलाओं की मौत हो गई। साथ ही अन्य तीन महिलाएं घायल हुई हैं।

8 people died due to lightning falling in Maharashtra

उस्मानाबाद तहसील के वाणेवाडी में खेत में शालूबाई चंद्रकांत उर्फ बबन पवार (50), शीतल तुलसीराम घुटुकडे (32) सहित श्यामल लहु सरवदे (40), कौशल्या शेषेराव सरवदे (45) व छाया भास्कर सरवदे (50) यह महिलाएं खेत में काम कर रही थी। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। अचानक बिजली गिरने से शालुबाई पवार व शीतल घुटुकडे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में अन्य तीन महिलाएं भी घायल हुई है। नांदेड जिले में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई।

केदारगुंठा स्थित मारोती केशवराव बाराले (50) की बिजली गिरने से मौत हुई है। गुरुवार की दोपहर 4.20 बजे के करीब बारिश होने की वजह से एक पेड़ के नीचे रूके हुए थे। उसी दौरान उस पेड़ में बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। कंधार तहसील में बिजली गिरने से उत्तम विक्रम मुंडकर (55) की मौत हो गई, तो इंदराबाई गोविंद मुंडकर इस घटना में घायल हुए। उन्होंने मुखेड स्थित ग्रामीण हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। तीसरी घटना में तहसील किनवट के मलकापुर में गुरुवार की शाम बिजली गिरने से भाई-बहन की मौत हुई और मां और दादी को बिजली का झटका लगा। शालिनी लवसिंग जाधव (8), हेमंत लवसिंग जाधव (10) इन दोनों की मौत हुई है। यह अपने माता पिता व दादी के साथ गांव के पास खेत में दोनों गए हुए थे। दोनों बच्चों की मौत से पिता को गहरा सदमा लगा है, नजदीक के हॉस्पिटल में पिता को इलाज के लिए भरती कराया गया है।

लातूर जिले में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है। जलकोट तहसील के मरसांगवी में वसीम हसन भांडे यह खेत गए हुए थे। बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तुरंत नागरिकों ने उन्हें ग्रामीण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया। औसा तहसील के कन्हेरी स्थित सुभाष लिंबाजी चव्हाण (60) की खेत में गिरने से मौत हुई है।

Comments
English summary
8 people died due to lightning falling in Maharashtra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X