क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तमिलनाडु में कोरोना के 74 नए केस, 73 लोगों का लिंक तबलीगी जमात से

Google Oneindia News

चेन्नई। कोरोना वायरस के मामले भारत में अब तेजी से बढ़ रहे हैं। कुल केसों की संख्या 3 हजार के पास पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 75 लोगों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में शनिवार को 74 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्‍य में कोरोना के मरीजों की संख्‍या 485 हो गई है। संक्रमित हुए 74 में से 73 लोग ऐसे हैं जिन्‍होंने दिल्‍ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

 74 COVID 19 positive cases reported in TamilNadu, 73 had attended Tableeghi Jamaat event at Delhi

तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने शनिवार को बताया कि, आज जो 73 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वे सभी निजामुद्दीन की मरकज में हुई तबलीगी की जमात में शामिल हुए थे। इन 73 में 17 लोग त्रिची से, 18 रानीपेट से, 10 तिरुवल्लूर से, और पांच चेन्नई से हैं। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के संक्रमण से दूसरी मौत हो गई है> विल्लपुरम के सरकारी अस्पताल में एक 51 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। वहीं शुक्रवार को राज्‍य में कोरोना के 102 नए मामले सामने आए थे।

देश में कोरोना वायरस से सर्वाधिक संक्रमित 490 लोग महाराष्ट्र में हैं, वहां 24 लोगों की इसके कहर से मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित सबसे अधिक लोग राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हैं जहां 445 लोग अब तक इससे संक्रमित हुए हैं, यहां छह लोगों की मौत हुई है। इस मामले में तीसरा स्थान तमिलनाडु का है जहां अब तक 411 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा दो लोगों की मौत हुई है। केरल में 295 संक्रमित हैं और वहां दो लोगों की इससे जान गयी है। राजस्थान में 200 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रस्त हैं लेकिन अब तक वहां इसके प्रकोप से किसी की मौत नहीं हुई है।

उत्तर प्रदेश में 174 लोग संक्रमित हैं जहां दो लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है। आंध्र प्रदेश में 161 और कर्नाटक में 128 लोग संक्रमित हैं तथा वहां क्रमश: एक और तीन लोगों इसके प्रभाव से जान गयी है। तेलंगाना में 158, मध्य प्रदेश में 104 और गुजरात में 105 लोग संक्रमित हैं तथा क्रमश: सात, छह और में 10 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में पांच, पश्चिम बंगाल में तीन, जम्मू-कश्मीर में दो तथा बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की इसके संक्रमण के कारण जान गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 525 मरीज मिले हैं, जो एक दिन में सामने आए अब तक के सबसे अधिक मामले हैं। इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 3072 हो गई है, जिसमें 2784 सक्रिय मामले हैं। अब तक 213 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 75 की मौत हो गई है।

VIDEO: केरल में ठीक हुआ कोरोना का पहला मरीज, ऐसे हुआ स्वागतVIDEO: केरल में ठीक हुआ कोरोना का पहला मरीज, ऐसे हुआ स्वागत

Comments
English summary
74 COVID 19 positive cases reported in TamilNadu, 73 had attended Tableeghi Jamaat event at Delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X