क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: मोदी के मंत्री ने 70 साल की उम्र में 20 फीट की ऊंचाई से लगाई पानी में छलांग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 70 वर्षीय केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री करीब 20 फीट की ऊंचाई से स्वीमिंग पुल में छलांग लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आए। उन्होंने जिस अंदाज में स्विमिंग पुल में छलांग लगाई, वैसा करना किसी युवा के लिए भी आसान नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने खास उद्देश्य के तहत 20 फीट की ऊंचाई से ये छलांग लगाई। दरअसल उन्होंने स्विमिंग और व्यायाम के फायदे बताने के लिए ये खास कदम उठाया। वैसे भी जब से मोदी सरकार के 'हम फिट तो इंडिया फिट' अभियान की शुरूआत हुई है, कई केंद्रीय मंत्रियों ने इस तरह से अपनी फिटनेस दिखाने की कोशिश की है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- बीजेपी ने शिवसेना को दिया गच्चा, NCP के साथ मिलकर मेयर पद पर किया कब्जा</strong>इसे भी पढ़ें:- बीजेपी ने शिवसेना को दिया गच्चा, NCP के साथ मिलकर मेयर पद पर किया कब्जा

70 साल की उम्र में 20 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग

70 साल की उम्र में 20 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने 70 साल की उम्र में 20 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर न केवल 'हम फिट तो इंडिया फिट' का संदेश दिया है, बल्कि युवाओं के लिए भी एक मजबूत उदाहरण पेश किया। उन्होंने 'हम फिट तो इंडिया फिट' के तहत व्यायाम और तैराकी के फायदे बताने के लिए ही इतनी अधिक ऊंचाई से स्विमिंग पुल में छलांग लगाई। उन्होंने अपनी तैराकी का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट भी किया है।

खुद ट्वीट किया अपनी तैराकी का VIDEO

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने अपनी तैराकी का वीडियो ट्वीट कर लिखा, "तैराकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद व्यायाम हैं, इससे आप जीवन में स्पोर्टमैनशिप, टाइम-मैनेजमेंट, सेल्फ डिसिप्लिन और गोल-सेटिंग की कला भी सीखते हैं। में आप सबसे आह्वान करता हूँ की @Ra_THORe जी के #HumFitTohIndiaFit अभियान में शामिल होकर स्वयं को और भारतवर्ष को स्वस्थ-तंदूरस्त बनाये।"

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा- धन्यवाद

थावरचंद गहलोत के इस ट्वीट पर केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गहलोत का वीडियो शेयर करते हुए, उन्हें बधाई दी है। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ लिखा, "धन्यवाद @TCGEHLOT जी! आप की बात बिल्कुल सही है। तैराकी पूरे शरीर को स्वस्थ रखती है और मन को दृढ़ और मज़बूत बनाती है। आप का fitness routine प्रेरणादायक है। #HumFitToIndiaFit में शामिल होने के लिए आप को बधाई!

स्विमिंग पुल में जमकर की तैराकी

स्विमिंग पुल में जमकर की तैराकी

केंद्रीय मंत्री की ओर से शेयर किए गए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे थावरचंद गहलोत सबसे पहले स्विमिंग पुल में कूदने के लिए करीब 20 फीट ऊंचे डाइव बोर्ड पर जाते हैं। वहां डाइव लगाकर स्विमिंग पुल में तैराकी करते हैं। इसके बाद वो तैरकर बाहर निकल हैं। करीब 58 सेकेंड का उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी उनके वीडियो को शेयर किया है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- " title="इसे भी पढ़ें:- "नीतीश कुमार भी महागठबंधन में आना चाहते हैं लेकिन लालू के बेटों ने मना कर दिया" " />इसे भी पढ़ें:- "नीतीश कुमार भी महागठबंधन में आना चाहते हैं लेकिन लालू के बेटों ने मना कर दिया"

Comments
English summary
70 year old minister Thawar Chand Gehlot dives from 20 foot height into a swimming pool
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X