क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तमिलनाडु में ततैया के झुंड ने किया हमला, डंक मारने से बाप-बेटी की हुई मौत

तमिलनाडु में एक साथ 70 ततैया ने किया हमला, डंक मारने से बाप-बेटी की हुई मौत

Google Oneindia News

बेंगलुरु। एक छोटी सी दिखने वाली ततैया के डंक मारने से किसी की जान तक जा सकती है ऐसा शायद ही आपने कभी सुना होगा। तमिलनाडु के एक गांव के घर में आज मातम छाया हुआ हैं क्योंकि उस परिवार में ततैया की वजह से एक साथ दो लोगों की मौत हो गई है।

pic
तमिलनाडु के मइलादुथुराई जिले में एक तीन साल की बच्‍ची और उसके 42 वर्षीय पिता की मौत ततैया काटने से पिछले सोमवार हो गई। ये बाप बेटी अपने खेत में बाइक से जा रहे है तभी रास्‍ते में लगे ताड़ के पेड़ से कुछ गिरता हुआ नजर आया जब तक वो संभलते उनके ऊपर ततैया को झुंड ने हमला बोल दिया। बेटी और पिता को लगश्राग 75 ततैया ने डंक से छेद डाला जिसके बाद दोनों की मौत हो गई।
pic
20 जुलाई को तीन वर्षीय बेटी की मृत्यु हो गई, जबकि उसके पिता का तीन दिन बाद निधन हो गया। बेटी और पति की मृत्‍यु के बाद उसकी पत्‍नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी जिसके बाद पुलिस के बचाव दल ने जाकर आग से ततैया के बड़े से छत्‍ते को आग लगाकर नष्‍ट कर दिया। पुलिस ने कहा कि तीन वर्षीय इंशिका एक दिन से अधिक समय तक जीवित नहीं रही और उसके पिता आनंदकुमार को तिरुवरूर के सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। अब उनके परिवार में आनंद की पत्नी संगवी और एक बड़ी बेटी ही बची हैं।
pic
मनालामेडू पुलिस के अनुसार, तीन वर्षीय बच्‍ची और उसके पिता पर अचानक ततैया के झुंड ने हमला बोल दिया सेकंड के भीतर, वे लगभग 75 ततैयाओं से घिरे थे। पुलिस ने बताया कि इन ततैया को जिन्‍हें विज्ञान की भाषा में सिंटोमिडा इपोमिया कहते हैं। इन दोनों की मदद के लिए आगे आए लोगों को भी ततैया ने डंग मारा। मनालेमेडु स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "इसको तमिल में कटंडु कहा जाता है अगर एक दो डंक मारे तो कुछ नुकसान नहीं होता लेकिन इन बाप बेटी पर 70 से अधिक डंक मार कर घायल किया जो उनके जीवन के लिए घातक साबित हुआ। चिकित्‍सकों के अनुसार बड़ी संख्‍या में ततैया ने डंक मारा जिस कारण उसके शरीर में विषाक्‍त प्रभाव के कारण इनफैक्‍शन हो जाने के कारण मौत हुई। चिकित्‍सकों ने बताया कि ऐसे केस पहले उन्‍होंने कभी नहीं देखा।

2021 की तिमाही तक जनता तक पहुंच जाएगी आक्‍सफोर्ड की कोरोना वैक्‍सीन Covishield, जानें क्या होगी कीमत2021 की तिमाही तक जनता तक पहुंच जाएगी आक्‍सफोर्ड की कोरोना वैक्‍सीन Covishield, जानें क्या होगी कीमत

Comments
English summary
70 wasps attacked in Tamil Nadu, father and daughter died due to sting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X