क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रिपोर्ट में खुलासा: 7 सांसदों और 199 विधायकों ने नहीं दी पैन की जानकारी, कांग्रेस टॉप पर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में सात मौजूदा सांसदों और 199 विधायकों ने अपने पैन कार्ड का विवरण घोषित नहीं किए हैं, जिनकी चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आवश्यकता होती है। हाल ही में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट में 542 लोकसभा सांसदों और 4,086 विधायकों के स्थायी खाता संख्या के विवरण के विश्लेषण के बाद तैयार किया गया है।

सबसे ज्यादा विधायक कांग्रेस पार्टी के

सबसे ज्यादा विधायक कांग्रेस पार्टी के

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक पैन कार्ड नहीं देने वाले विधायकों में सबसे ज्यादा (51) कांग्रेस के हैं। जबकि सांसदों की संख्या एक है। दूसरे नंबर पर बीजेपी है। भाजपा के 42 विधायक ऐसे हैं जिन्होंने पैन कार्ड का विवरण नहीं दिया है। वहीं सांसदों में सभी ने दे रखी है। तीसरे नंबर पर माकपा है जिसके 25, भाकपा के 7, बीजद के 6 एआईडीएमके के 5 विधायक और 2 सांसद हैं जिन्होंने पैन कार्ड की जानकारी अभी छुपा रखी है। तृणमूल कांग्रेस के 5, जदयू के 3 विधायक ऐसे हैं जिन्होंने अपना पैन कार्ड विवरण अभी तक नहीं दिया है। वहीं 85 विधायक और 2 सांसद स्थानीय पार्टियों के हैं जिन्होंने अपना पैन विवरण नहीं दिया है।

सबसे ज्यादा केरल के विधायक

सबसे ज्यादा केरल के विधायक

वहीं राज्यवार संख्या पर नजर डाले तो केरल के 33 विधायक हैं जिन्होंने अभी तक पैन कार्ड विवरण नहीं दिया है। मिजोरम में 28 और मध्य प्रदेश के 19 विधायकों ने अभी तक पैन कार्ड विवरण नहीं जमा किया है। वहीं 40 विधानसभा सीटों वाली मिजोरम के 28 विधायकों ने अभी तक अपने पैन कार्ड डिटेल उपलब्ध नहीं करवाएं हैं। वहीं सांसदों की बात करें तो ओडिशा से 2 (बीजेडी), तमिलनाडु से 2 (एआडीएमके) जबकि असम, मिजोरम और लक्षद्वीप से 1-1 सांसद हैं जिन्होंने पैन कार्ड विवरण नहीं दिया है।

इनके पैन कार्ड में मिली विसंगतियां

इनके पैन कार्ड में मिली विसंगतियां

एडीआर के रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि बीजेपी के 18 विधायक ऐसे हैं जो दोबारा चुनकर विधानसभ पहुंचे हैं, इनके पैन कार्ड विवरण में विसंगति मिली है। विसंगति के मामले में कांग्रेस के 9 जबकि जेडीयू के तीन विधायक हैं। जबकि बीजेडी के 4, बीजेपी और कांग्रेस के 2-2, एनसीपी और जेडी (S) पार्टी के 1-1 सांसद ऐसे हैं जिनके पैन कार्ड में विसंगति पाई गई है।

Comments
English summary
7 MPs, 199 MLAs Have Not Declared PAN Details Yet, Congress top in the list Says ADR Report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X