क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#NationalFilmAwards 2019: भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का बोलबाला, जीते तीन अवार्ड

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान शुक्रवार को कर दिया गया, ये खास कार्यक्रम शास्त्री भवन के फर्स्ट फ्लोर के PIB कॉन्फ्रेंस हॉल आयोजित किया गया, आज फीचर फिल्मों के 31 श्रेणियों में नेशनल अवॉर्ड दिए गए हैं, जबकि 23 गैर फीचर और 31 फीचर फिल्म में पुरस्कार दिए गए, इस बार इस अवार्ड समारोह में संजय लीला भंसाली की विवादों में फंसी फिल्म 'पद्मावत' ने कई अवार्ड अपने नाम किए हैं।

भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का बोलबाला

भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का बोलबाला

इस फिल्म के लिए डायरेक्ट संजय लीला भंसाली को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला, उन्हें ये पुरस्कार फिल्म के सारे गानों के लिए मिला है, तो वहीं वहीं 'पद्मावत' के घूमर गाने के लिए ज्योति को बेस्ट कॉरियोग्राफर के अवॉर्ड के लिए चुना गया है, तो वही इसी फिल्म के हिट सॉन्ग बिंते दिल.. के लिए गायक अरिजीत सिंह को बेस्ट सिंगर के अवार्ड के लिए चुना गया है।

यह पढ़ें: #NationalFilmAwards 2019: अंधाधुन बेस्ट फिल्म, आयुष्मान-विक्की कौशल बेस्ट एक्टर, देखें पूरी लिस्टयह पढ़ें: #NationalFilmAwards 2019: अंधाधुन बेस्ट फिल्म, आयुष्मान-विक्की कौशल बेस्ट एक्टर, देखें पूरी लिस्ट

 विवादों के बाद भी फिल्म ने लहराया सफलता का परचम

विवादों के बाद भी फिल्म ने लहराया सफलता का परचम

आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली की ये बहुचर्चित फिल्म को लेकर भारत में करणी सेना ने काफी विरोध जताया था, उनके विरोध के ही चलते फिल्म का नाम 'पद्मावती' से बदलकर 'पद्मावत' कर दिया गया था। फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने निभाई थी, पहले यह फ़िल्म 1 दिसम्बर 2017 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन करणी सेना के विरोध और सुप्रीम कोर्ट में चली कानूनी कार्यवाही के बाद यह फिल्म 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी। फिल्म विवादों में फंसी बावजूद इसके फिल्म ने सफलता का परचम लहराया और फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर ₹5.85 billion (US$85 million)की कमाई की थी।

 कहानी

कहानी

इस फ़िल्म में चित्तौड़ की प्रसिद्द राजपूत रानी 'पद्मिनी' का वर्णन किया गया है जो रावल रतन सिंह की पत्नी थीं। यह फ़िल्म दिल्ली सल्तनत के तुर्की शासक अलाउद्दीन खिलजी का 1303 ई. में चित्तौड़गढ़ के दुर्ग पर आक्रमण को भी दर्शाती है। पद्मावत के अनुसार, चित्तौड़ पर अलाउद्दीन के आक्रमण का कारण रानी पद्मिनी के अनुपम सौन्दर्य के प्रति उसका आकर्षण था। 28 जनवरी 1303 ई. को सुल्तान चित्तौड़ के क़िले पर अधिकार करने में सफल हुआ। राणा रतन सिंह युद्ध में शहीद हुये और उनकी पत्नी रानी पद्मिनी ने अन्य स्त्रियों के साथ आत्म-सम्मान और गौरव को मृत्यु से ऊपर रखते हुए जौहर कर लिया था।

यह पढ़ें: Bharat Ratna Award: 1954-2019 तक विजेताओं की सूचीयह पढ़ें: Bharat Ratna Award: 1954-2019 तक विजेताओं की सूची

Comments
English summary
Sanjay Leela Bhansali's Padmaavat wins three major awards at the 66th National Film Awards announced today. The film received Best Music Direction, Choreography and Male Playback Singer award this year.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X