क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणवी छोरे को दिल दे बैठी 65 साल की अमेरिकन विधवा, भारत आकर रचाई शादी

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

कैथल। 'प्यार' ढ़ाई अक्षर का एक ऐसा शब्द जो संयोजित रूप से भले ही अधूरा है पर इसका शाब्दिक व भावनात्मक रूप असीमित व परिपूर्ण हैं। जब किसी को किसी से सच्‍चा प्‍यार हो जाए तो फिर उम्र और फासले मायने नहीं रखते। ऐसा ही कुछ हरियाणा के कैथल में सामने आया है। यहां के रहने वाले 27 वर्षीय प्रवीण पर अमेरिका की रहने वाली 65 वर्षीय कैरन लिलियन एबनर का दिल आ गया और वो वहां से कैथल आकर सिख रीति रिवाज से विवाह रचाया। शादी के बाद दोनों यहां किराए का कमरा लेकर रह रहे हैं और 18 जुलाई को कैरन वापस अमेरिका जाएंगी। इससे पहले हनीमून के लिए यह नवदंपती भारत के कई प्रसिद्ध सथानों के भ्रमण पर जाएंगे। आपको बता दें कि कैरन विधवा हैं। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

फेसबुक पर हुई दोस्‍ती प्‍यार में बदल गई

फेसबुक पर हुई दोस्‍ती प्‍यार में बदल गई

प्रवीण और कैरन के बीच मोहब्‍बत की शुरुआत नवंबर 2017 में हुई थी। दोनों फेसबुक पर मिले थे। पहले दोस्‍ती हुई फिर कब प्‍यार हो गया पता नहीं चला। प्यार भी ऐसा कि दोनों तरफ से उम्र को लेकर कोई ख्याल ही नहीं आया। दोनों वीडियो कॉल के जरिये एक दूसरे से रूबरू भी हुए। एबनर पूरे परिवार और दोस्तों से शादी के लिए सहमति के पत्र भी लेकर आई हैं।

दोनों ने एक दूसरे को हर सच्‍चाई बताई

दोनों ने एक दूसरे को हर सच्‍चाई बताई

प्रवीण ने बताया कि 21 जून को एबनर के भाई का जन्मदिन था। इसीलिए एबनर इस खास दिन को विवाह के लिए चुना। एबनर 15 जून को भारत आई थीं और 18 जुलाई को वापस अमेरिका जाएंगी। प्रवीण ने बताया कि उन्होंने एबनर को संगिनी चुनने से पहले अपने जीवन की हर सच्चाई बताई। जब शादी के लिए एबनर ने भारत आने की बात कही तो यहां तक कहा कि उसके पास एयरपोर्ट तक गाड़ी लाने के पैसे नहीं हैं तो एबनर ने बस से गांव पहुंचने की इच्छा जताई।

राजमिस्‍त्री का काम करता है प्रवीण

राजमिस्‍त्री का काम करता है प्रवीण

प्रवीण ने इतिहास से एमए किया है और रोजगार नहीं होने के कारण राजमिस्त्री का काम करता है। प्रवीण ने बताया कि एबनर एक महीने बाद वापस अमेरिका जा रही है, लेकिन वह दोबारा आएगी। उसने भी पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया है। वह पहले टूरिस्ट वीजा पर अमेरिका जाएगा। स्थायी वीजा नहीं मिला तो एबनर भी उसके साथ भारत में ही रहेगी। प्रवीण ने बताया कि एबनर के पति का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। वह जीवन भर मां नहीं बन सकतीं। एबनर अमेरिका के एक मध्य आय वर्ग वाले परिवार से हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें- किसान की पत्‍नी को बैंक मैनेजर का 'गंदा ऑफर', सेक्‍स करो तो तुरंत लोन पास कर दूंगा, और भी कई फायदे होंगे</strong>इसे भी पढ़ें- किसान की पत्‍नी को बैंक मैनेजर का 'गंदा ऑफर', सेक्‍स करो तो तुरंत लोन पास कर दूंगा, और भी कई फायदे होंगे

Comments
English summary
65 Years old American widow becomes housewife of Haryanavi villager's boy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X