क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण में 66 फीसदी मतदान, 95 सीटों के लिए हुआ था मतदान

Google Oneindia News

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार(18 अप्रैल) को संपंन्न हो गया है। चुनाव आयोग के ने गुरुवार शाम को प्रेस कांफ्रेस कर जानकारी दी कि दूसरे चरण में करीब 66 फीसदी चुनाव हुआ है। इस चरण में 11 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में मतदान हुआ है। दूसरे चरण में जिन सीटों में मतदान हुआ, उसमें सबसे ज्यादा सीटें तमिलनाडु और कर्नाटक की हैं। तमिनाडु की 38 और कर्नाटक की 14 सीटों में आज मतदान हुआ। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 8,बिहार की 5,महाराष्ट्र की 10, ओडिशा की 5, असम की 5, छत्तीसगढ़ की 3, पश्चिम बंगाल की 3, जम्म कश्मीर की 2, मणिपुर की 1 और पुडुचेरी की 1 लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में शामिल थीं।

दूसरे चरण में करीब 63 फीसदी चुनाव

दूसरे चरण में करीब 63 फीसदी चुनाव

चुनाव आयोग के ने गुरुवार शाम को प्रेस कांफ्रेस कर जानकारी दी कि दूसरे चरण में करीब 66 फीसदी चुनाव हुआ है। पहले दूसरे चरण में 97 सीटों पर मतदान होना था लेकिन हाल में चुनाव आयोग द्वारा त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा और तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान स्थगित कर दिया था। तीसरे चरण का मतदान अगले हफ्ते 23 अप्रैल को होगा। पुडुचेरी में सर्वाधिक 78 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं राज्यवार वोट प्रतिशत की बात करें तो असम -76.22%, बिहार -62.38%, जम्मू-कश्मीर -45.5%, कर्नाटक -67.67%, महाराष्ट्र -61.22%, मणिपुर -67.15%, ओडिशा -57.97%, तमिलनाडु -66.36%, उत्तर प्रदेश -66.3%, पश्चिम बंगाल -66.42%, छत्तीसगढ़ -76.4%, छत्तीसगढ़ -71.40%, पुदुचेरी -76.19% प्रतिशत मतदान हुए हैं।

इन दिग्गजों की किस्मत तय

इन दिग्गजों की किस्मत तय

लोकसभा के दूसरे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। इसमें बीजेपी नेता हेमा मालिनी, प्रीतम मुंडे, कांग्रेस नेता राजबब्बर, वीरप्पा मोइली, पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, अशोक चव्हाण जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, उनके पोते निखिल कुमारस्वामी और नेशनल कांफ्रेस के फारूक अब्दुल्ला प्रमुख हैं।

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव की सारी जानकारी

पहले चरण में 69.43 मतदान

पहले चरण में 69.43 मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को 18 राज्यों और दो केंद्र-शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर मतदान हुआ था। पहले चरण में कुल 69.43 फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण के मतदान में केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह, नितिन गडकरी, हंसराज अहीर, किरण रिजीजू, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, एआईएमआईएम के असदउद्दीन ओवैसी, रालोद प्रमुख अजीत सिंह और लोजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान की किस्मत ईवीएम में केद हो गई। तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवे चरण का मतदान 6 मई, छठें चरण का मतदान 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा।

दूसरे चरण के लिए कर्नाटक की लोकसभा सीटों पर वोट प्रतिशत

दूसरे चरण के लिए कर्नाटक की लोकसभा सीटों पर वोट प्रतिशत

वहीं कर्नाटक की लोकसभा सीटों पर वोट प्रतिशत की बात करें तो टुमकुर - 77.01%, मांड्या - 80.23%, मैसूर - 68.72%, चामराजनगर - 73.45%, बैंगलोर ग्रामीण - 64.09%, बैंगलोर उत्तर - 50.51%, बैंगलोर सेंट्रल - 49.75%, बैंगलोर दक्षिण - 54.12%, चिकबल्लापुर - 76.14%, कोलार - 75.94 %, उडुपी चिकमगलूर - 75.26%, हसन - 77.28%, दक्षिणा कन्नड़ - 77.7%, चित्रदुर्ग - 70.59% प्रतिशत मतदान हुए हैं।

<strong>ये भी पढ़ें- कौन हैं वो IAS अधिकारी मोहम्मद मोहसिन, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी के काफिले की तलाशी पर किया गया सस्पेंड</strong>ये भी पढ़ें- कौन हैं वो IAS अधिकारी मोहम्मद मोहसिन, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी के काफिले की तलाशी पर किया गया सस्पेंड

Comments
English summary
63 percent voter turnout in second phase of lok sabha elections 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X