क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: 300 पहियों वाले ट्रक में 15 घंटे तक सड़क पर ही पड़े रहे 62 फुट लंबे बजरंग बली, लगा जाम

Google Oneindia News

बेंगलुरू (कर्नाटक)। आपको सुनकर अजीब लग सकता है लेकिन कर्नाटक में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां भगवान हनुमान की 62 फुट लंबी प्रतिमा नेशनल हाइवे-48 पर कई घंटे तक फंसी रही। जानकारी के मुताबिक 300 पहियों वाले बड़े वाहन से हनुमान की ये प्रतिमा कोलार से कचाराकनाहल्ली की ओर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने एनएच-48 के पास कथित तौर पर इस वाहन को रोक दिया। प्रदेश में चुनावी आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस ने ये कार्रवाई की। करीब 15 घंटे के बाद आखिरकार चुनाव आयोग के हस्तक्षेप के बाद पूरा मामला सुलझा और प्रतिमा को गंतव्य की ओर रवाना किया जा सका।

नेशनल हाइवे 48 पर फंसी रही हनुमान की प्रतिमा

नेशनल हाइवे 48 पर फंसी रही हनुमान की प्रतिमा

पूरा मामला सोमवार रात का है जब 300 पहियों वाले ट्रक पर हनुमान की प्रतिमा को ले जाया जा रहा था। टीओआई में छपी खबर के मुताबिक इसी दौरान पुलिस ने बेंगलुरू से 35 किलोमीटर दूर होसकोटे के पास कथित तौर पर वाहन को रोक लिया। पुलिस ने चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर ये कार्रवाई की। 62 फुट लंबी और 750 टन वजन की हनुमान की ये प्रतिमा श्रीराम चैतन्य वर्धिनी ट्रस्ट की ओर से बनवाई गई है। ट्रस्ट के ट्रस्टी मुनीराजू ने बताया कि हनुमान की आधी बनी हुई इस प्रतिमा को पूर्ण किए जाने के बाद स्थापित किया जाएगा।

चुनाव आचार संहिता की वजह से रोका गया वाहन

चुनाव आचार संहिता की वजह से रोका गया वाहन

नेशनल हाइवे पर प्रतिमा को रोके जाने को लेकर ट्रस्टी मुनीराज ने नाराजगी जताते हुए कर्नाटक के कैबिनेट मंत्री केजी जॉर्ज पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रतिमा की स्थापना को रोकना चाहते हैं, यही वजह है कि उन्होंने चुनाव आचार संहिता का मामला उठाकर प्रतिमा को रोक दिया है। उन्होंने कहा कि ये प्रतिमा सर्वगनानगर में स्थापित की जानी है, जो केजी जॉर्ज का विधानसभा क्षेत्र है। हालांकि कर्नाटक सरकार में मंत्री केजी जॉर्ज ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं है।

करीब 15 घंटे तक हाइवे पर ही बजरंग बली की प्रतिमा

करीब 15 घंटे तक हाइवे पर ही बजरंग बली की प्रतिमा

टीओआई के मुताबिक करीब 15 घंटे तक नेशनल हाइवे-48 पर प्रतिमा के फंसे रहने के बाद मामले में चुनाव आयोग ने हस्तक्षेप किया। इसके बाद मंगलवार दिन में मामला सुलझा और चुनाव आयोग से जुड़े अधिकारियों के निर्देश के बाद प्रतिमा को रवाना किया जा सका। इस बीच 300 पहियों वाले वाहन के हाइवे पर रोकने की वजह से वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। हालांकि बाद में ट्रैफिक पुलिस ने मामले संभाला जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य हो सकी।

अगले साल तक पूरा होगा प्रतिमा का निर्माण कार्य

अगले साल तक पूरा होगा प्रतिमा का निर्माण कार्य

श्रीराम चैतन्य वर्धिनी ट्रस्ट के ट्रस्टी मुनीराज ने बताया कि हनुमान की प्रतिमा अभी अधूरी है, इसे पूरा किया जाएगा। उनके कंधों पर भगवान राम और लक्ष्मण की प्रतिमा भी बनाई जाएगी। उनके मुताबिक पूरी प्रतिमा का निर्माण कार्य अगले साल तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद हनुमान की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। ट्रस्ट के सदस्यों की ओर से दावा किया गया कि हनुमान की ये प्रतिमा स्थापना के दुनिया की सबसे बड़ी हनुमान की प्रतिमा होगी। अभी सबसे बड़ी हनुमान की प्रतिमा हासन जिले के श्रवणनाबेलागोला में स्थित 57 फुट की गोमतेश्वर प्रतिमा है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- 20 करोड़ EPFO खातों में हुई ये चूक, आपके खाते में है तो ऐसे ठीक कराएं</strong>इसे भी पढ़ें:- 20 करोड़ EPFO खातों में हुई ये चूक, आपके खाते में है तो ऐसे ठीक कराएं

Comments
English summary
62 foot statue of Hanuman stranded allegedly stopped on NH 48 kolar to Bengaluru.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X