क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भोपाल: 6 साल के बच्चे पर कुत्तों ने किया हमला, शरीर में लगाने पड़े 100 टांके

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुत्तों का आंतक इस कदर फैला हुआ है कि लोग अपने बच्चों को अकेला घर से निकलने नहीं दे रहे हैं। मंगलवार शाम एयरपोर्ट रोड स्थित गोकुल धाम कॉलोनी के बाहर खेल रहे 6 साल के आदित्य पर कुत्तों ने हमला बोल दिया। कुत्तों के हमले में आदित्य बुरी तरह से जख्मी हो गया। आदित्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। आदित्य के शरीर पर 150 से ज्यादा काटने के घाव है। उसके सिर और कान पर गंभीर चोटें हैं।

कुत्तों का हमला देख बेहोश हुई बच्चे की मां

कुत्तों का हमला देख बेहोश हुई बच्चे की मां

बताया जा रहा है कि, बच्चे के शरीर में 100 से ज्यादा टांके आए हैं। मासूम को एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मंगलवार शाम आदित्य घर के बाहर पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी कॉलोनी में 7 आवारा कुत्तों ने अचानक उसपर हमला कर दिया। कुत्तों के एकसाथ हमले से वो जमीन पर गिर गया। बच्चे के दोस्तों के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां पुष्पा वहां आ गई। बेटे पर कुत्तों का हमला देख वह घबरा गईं और बेहोश हो गईं।

<strong>मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि समेत कई छोटी बचत योजनाओं में बढ़ाई ब्‍याज दरें</strong>मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि समेत कई छोटी बचत योजनाओं में बढ़ाई ब्‍याज दरें

शरीर में लगाने पड़े 100 ज्यादा टांके

शरीर में लगाने पड़े 100 ज्यादा टांके

इसके बाद घर की छत पर घूम रहे आदित्य के पिता दीपक शोर सुनकर नीचे आए। दीपक ने बताया कि, उस समय तक कुत्ते बेटे के शरीर पर दांत और पंजे से हमला कर रहे थे। जैसे-तैसे कुत्तों के बीच फंसे बेटे को निकाला। तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था। अस्पताल के निर्देशक अनिल गर्ग का कहना है कि अब वह खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि उसके शरीर का शायद ही कोई ऐसा हिस्सा बचा हो जिसपर घाव नहीं आया है।

बच्चे के पिता ने कहा नगर निगम के खिलाफ दर्ज काराएंगे FIR

बच्चे के पिता ने कहा नगर निगम के खिलाफ दर्ज काराएंगे FIR

बच्चे के पिता दीपक दीवान का कहना है कि नगर निगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो कुछ उनके बेटे के साथ हुआ उससे भोपाल नगर निगम (बीएमसी) की लापरवाही का पता चलता है। वहीं इस पूरे मामले पर डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि आवारा कुत्तों के मामले में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं हो सकता। आवारा कुत्तों के काटने की स्थिति में पीड़ित पक्ष नगर निगम पर जुर्माना क्लेम कर सकता है।

<strong>सीडी कांड में फंसे नित्यानंद का दावा- एक साल के अंदर बंदर और गायें बोलेंगी संस्कृत</strong>सीडी कांड में फंसे नित्यानंद का दावा- एक साल के अंदर बंदर और गायें बोलेंगी संस्कृत

English summary
6-year-old boy attacked by street dogs in Bhopal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X