दिल्ली में 6 साल की मासूम का अपहरण करके किया रेप, DCW ने की फांसी की मांग
नई दिल्ली। देश की राजधानी में मासूम बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर से दिल्ली में महज 6 साल की मासूम का अपहरण करने के बाद उसके साथ रेप का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय युवक ने नशे की हालत में बच्ची का अपहरण करके उसके साथ रेप किया। मासूम बच्ची और युवक दोनों ही फुटपाथ पर रहते हैं। यह घटना 14 जुलाई की है, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

दिल्ली के मिंटो रोड पर जब मासूम खेल रही थी तभी आरोपी ने लड़की को वहां से किडनैप कर लिया। काफी देर तक जब बच्ची के माता-पिता उसे ढूंढ नहीं सके तो उनकी चिंता बढ़ गई। देर रात तकरीबन 11.30 बजे बच्ची का खून से लथपथ सड़क पर मिली। जिसके बाद तुरंत बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। लड़की के अंदरूनी अंग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तकरीबन चार घंटे के ऑपरेशन के बाद भी बच्ची की हालत अभी भी गंभीर है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि बच्ची का खून काफी बह गया है और चार घंटे के ऑपरेशन के बाद भी उसकी स्थिति खराब बनी हुई है। मालीवाल ने इस बात का भरोसा दिलाया है कि वह लड़की के परिवार को हर संभव आर्थिक मदद करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करके आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। साथ ही स्वाति मालीवाल एक याचिका दायर करने जा रही हैं ताकि बच्ची को आर्थिक मदद मिल सके क्योंकि वह बेहद गरीब परिवार से आती है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि बच्ची का पिता रिक्शा चलाता है और मां भीख मांगती है, ये लोग सड़क पर ही सोते हैं। मैं कोर्ट और प्रधानमंत्री से अपील करती हूं कि आरोपी को फांसी की सजा दे।
Her internal organs are damaged. Doctors say they don't even know if she can be cured. Her mother begs & father is a rickshaw driver. They sleep on footpaths. I appeal to court&PM to award death penalty to the culprit: DCW chief Swati Maliwal on 6-yr-old raped in Delhi on July 14 pic.twitter.com/X23910P9yn
— ANI (@ANI) July 17, 2018
इसे भी पढ़ें- स्मार्टफोन चुराने के आरोप में नाबालिग की हत्या कर शव को जलाया
अधिक दिल्ली समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!