क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

YSR सांसद संजीव कुमार का परिवार कोरोना वायरस की चपेट में, 6 सदस्य COVID-19 पॉजिटिव

Google Oneindia News

हैदराबाद। कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और इसकी चपेट में हर वर्ग और तबके के लोग आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में रविवार को आंध्र प्रदेश के एक सांसद का परिवार भी संक्रमित हो गया। वाईएसआर कांग्रेस और कुरनूल के सांसद डॉ. संजीव कुमार के परिवार के छह सदस्य इस जानलेवा महामारी से संक्रमित हो गए। खुद डॉ. संजीव कुमार ने ही यह जानकारी दी है। संजीव कुमार के मुताबिक, उनके 80 वर्षीय पिता, दो भाई, उनकी पत्नियों और एक भतीजे को कोरोना से संक्रमित पाया गया है।

YSR सांसद संजीव कुमार का परिवार कोरोना वायरस की चपेट में, 6 सदस्य COVID-19 पॉजिटिव

संजीव कुमार ने बताया है कि उनके परिवार के सभी लोगों की हालत स्थिर है। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल यह नहीं पता चल पाया है कि इन लोगों को आखिर कोरोना हुआ कैसे। इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है और सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 81 नये मामले

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वालों को संख्या लगातार बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण के 81 नये मामले सामने आने के साथ ही इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 1097 हो गई है तथा अब तक 31 लोगों की मौत हुई है। सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में रविवार को बताया गया कि राज्य में शनिवार सुबह नौ बजे से लेकर रविवार सुबह नौ बजे तक राज्य में कोविड-19 के 81 नये मामले दर्ज किये गये। इस दौरान 6768 लोगों के नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 81 पॉजिटिव पाये गये।

Lockdown में अली को सता रही है ऋचा की याद, 'लंबी जुदाई' खत्‍म करने के लिए पुलिस से चाहते हैं इजाजत Lockdown में अली को सता रही है ऋचा की याद, 'लंबी जुदाई' खत्‍म करने के लिए पुलिस से चाहते हैं इजाजत

बुलेटिन के अनुसार इन 81 नये मामलों में से 52 मामले कृष्णा जिले में, वेस्ट गोदावरी जिले में 12, कुरनूल जिले में चार (सांसद के परिवार का मामला सामने आने के बाद यह 10 हो गया है), प्रकाशम, गुंटूर और कडप्पा में तीन-तीन मामले तथा अनंतपुर और ईस्ट गोदावरी जिलों में दो-दो मामले दर्ज किये गये। राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान कोई मौत नहीं हुई है। राज्य में अब तक 231 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं।

कुल 1097 कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों में से 279 मामले कुरनूल जिले में, गुंटूर में 214, कृष्णा में 177, चित्तूर में 73 मामले, नेल्लोर में 72 मामले, कडप्पा जिले में 58 मामले, प्रकाशम जिले में 56, अनंतपुर जिले में 53 मामले, वेस्ट गोदावरी जिले में 51 मामले, ईस्ट गोदावरी जिले में 39 मामले, विशाखापत्तनम जिले में 22 मामले और श्रीकाकुलम जिले में तीन मामले सामने आए हैं।

Comments
English summary
Six of my family members tested positive for Coronavirus in Andhra Pradesh, says Kurnool MP Dr Sanjeev Kumar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X